Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


चंचल वन्य जीवों का फोटो खींचना एक चुनौती है:नाईक

चंचल वन्य जीवों का फोटो खींचना एक चुनौती है:नाईक

लखनऊ 07 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक नेे कहा कि चंचल वन्य जीवों का फोटो खींचना वास्तव में एक चुनौती है ।

श्री नाईक ने शुक्रवार को यहां अलीगंज स्थित राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के सचिव नगर विकास संजय कुमार द्वारा आयोजित वन्यजीवों एवं पक्षियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी ‘वाईल्डरनेस आॅन कैनवस’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी रहते हुये छायाकारी में भी निपुण हैं श्री कुमार व्यस्त दिनचर्या में अपने छायाकारी के शौक के लिये का समय निकालना वास्तव में एक चुनौती है।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में जंगली जीव-जन्तुओं के जीवंत चित्र देखने को मिले हैं। प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उन्हें चार वर्ष पूरे हो चुके हैं, प्रदर्शनी देखने के बाद यह आभास हुआ कि वे अब तक दुधवा नेशनल पार्क क्यों नहीं गये। उन्होंने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क पर्यटन के लिये एक अच्छा केन्द्र है। उन्होंने कहा कि वे उपयुक्त समय पर दुधवा नेशनल पार्क जाकर वहाँ के नैसर्गिक सौन्दर्य का आनन्द लेंगे।

श्री नाईक ने कहा कि फोटोग्राफी एक कला है जिसमें स्थिर वस्तु का चित्र लेना आसान होता है लेकिन चंचल वन्य जीवों का फोटो खींचना एक चुनौती है। विशेष फोटो खींचने के लिये छायाकार उपयुक्त क्षण का इंतजार करता है और पलक झपकते ही वह क्षण आकर चला जाता है। केवल एक अच्छा छायाकार ही उस क्षण को पहचानकर दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर सकता है। ऐसी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रकृति की कारीगरी और विविधता देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से वन्यजीवों के प्रति आकर्षण के साथ-साथ उनके संरक्षण और संवर्धन की भी भावना पैदा होती है।

प्रदर्शनी के संयोजक एवं सचिव नगर विकास संजय कुमार ने स्वागत उद्बोधन देते हुये अपनी दिलचस्पी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्मृति चिन्ह के रूप में राज्यपाल को स्वयं द्वारा खींचा गया एक सुंदर छायाचित्र भेंट किया।

More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image