Friday, Mar 29 2024 | Time 16:02 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय शहीद संस्कार दो अंतिम एटा

शहीद राजेश का शव सुबह दस बजे उसके पैतृक गांव पहुंचा। वहां मौजूद हजारों लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए। दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव एटा के जलेसर तहसील के रेजूआ गाँव में हिन्दू रीति रिवाज से किया गया। राजेश के कोई बेटा न होने के कारण उनके चचेरे भाई वीरेन्द्र ने नम आंखों से शहीद राजेश को मुखाग्नि दी।
जिला प्रशासन ने गाँव से 500 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे ग्राम समाज की 40 गुणा 40 मीटर जमीन चिन्हित कर अंतिम संस्कार और शहीद का स्मारक बनाने को दी। उसी जमीन पर शहीद राजेश का अंतिम संस्कार भी किया गया।
शहीद की पत्नी को राज्य सरकार की ओर से 20 लाख रुपये और माता पिता को पांच लाख रुपये आर टी जी एस से उनके खाते में दिया गया। शहीद की पत्नी को आजीवन पारिवारिक पेंशन मिलेगी। इस बीच, शहीद की पत्नी स्वेता यादव ने जिलाधिकारी एटा से सरकारी नौकरी की भी मांग की है।
अंतिम संस्कार में शामिल एटा के जिला अधिकारी आई पी सिंह, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह, अपर जिला अधिकारी प्रशाशन धर्मेंद्र सिंह, जलेसर के विधायक संजीव दिवाकर, एटा भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ0 दिनेश वशिष्ठ समेत हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।
सं भंडारी
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image