Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी 16 दिसंबर को 3500 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण

प्रयागराज, आठ दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले को लेकर चल रही तैयारियों की शनिवार शाम को समीक्षा करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज की धरती पर 16 दिसंबर को आगमन होगा और वह लगभग 3500 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री यहां सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,“एक भव्य एवं दिव्य कुंभ का आयोजन प्रयागराज की धरती पर हो सके, इसके लिए हमने एक वर्ष पहले ही कार्य प्रारंभ कर दिया था। कार्य की प्रगति बहुत अच्छी है।”
उन्होंने कहा, “पहली बार प्रयागराज में कुंभ का जो आयोजन होगा, केंद्र और प्रदेश के सहयोग से यहां ढांचागत विकास के कार्य लोगों को देखने को मिलेंगे। थीम पेंटिंग के माध्यम से प्रयागराज और भारतीय संस्कृति को देश दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का यह एक अद्भुत अवसर होगा।”
योगी ने कहा, “प्रयागराज के जो कार्य 15 दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे। लगभग 3500 करोड़ रुपये के इन कार्यों का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं 16 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। इन्हीं सब कार्यों की समीक्षा मैंने की है।”
दिनेश प्रदीप
जारी वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image