Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय-मोदी लोकार्पण दो प्रयागराज

श्री योगी ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 107 कार्य पूर्ण कराये जा चुके है और शेष को समय से पूरा कर लेने का आश्वासन भी दिया।
मुख्यमंत्री ने रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुम्भ मेला के दौरान मेला के साथ-साथ पूरे शहर के प्रमुख स्थानों और शहर में प्रवेश करने वाले प्रमुख सड़कों पर लगने वाले साइनेज को देश की प्रमुख भाषाओं में होना चाहिए। साइनेज हर प्रमुख जगहों पर लगनी चाहिए। कुम्भ मेले में पूरे भारत से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
श्री योगी ने मण्डलायुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नेशनल हाइवे पर लैंड मार्ग का भी काम समय से पूरा कर लिया जाना सुनिश्चित करें और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कडी चेतावनी देते हुए सचेत किया कि किसी प्रकार की कोई कमी पाये जाने पर जिम्मेदार लोगो पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
उन्होने गंगा प्रदूषण के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा एवं अन्य नदियों में किसी भी प्रकार गंदा पानी न गिरे। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश किया है कि मेले में अच्छे छवि के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति की जाये। मेले में पुलिस की भूमिका एक मददगार रूप में होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को कुम्भ मेले के दौरान प्रभावी तरीके से पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
दिनेश प्रदीप
जारी वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image