Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राजनीति सिन्हा पूर्वांचल दो अंतिम लखनऊ

उन्होने कहा कि छपरा-बलिया-गाजीपुर-वाराणसी रेलखंड के दोहरीकरण का काम जारी है जबकि 600 करोड़ की लागत से औडीहार जौनपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम भी शुरू हो चुका है। इसके अलावा बलिया गाजीपुर वाराणसी रेलखंड का विद्युतीकरण का काम पूरा होने से जल्द ही इस रेलखंड पर गाडियों की तादाद बढेगी और ट्रेनों की रफ्तार में भी इजाफा होगा।
श्री सिन्हा ने कहा कि करीब तीन हजार करोड़ की लागत से चार लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। हल्दिया वाराणसी जलमार्ग पर गाजीपुर में होने वाली जेट्टी निर्माण का काम तेजी से हो रहा है। इसके बन जाने से जलमार्ग के जरिये गाजीपुर में व्यापार और रोजगार के क्षेत्र मेें वृद्धि होगी।
उन्होने कहा कि गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कालेज खोलने की अनुमति मिलने के बाद इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिये तीन चलते फिरते अस्पताल की व्यवस्था की गयी है। यह मोबाइल क्लीनिक रोगियों की मुफ्त जांच कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराता है। के लिये 600 करोड रूपये मंजूर किये गये हैं।
गाजीपुर के सांसद सिन्हा ने समागम के बहाने उन्होने शक्ति प्रदर्शन किया और अपने संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनाए। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह सहित कई अन्य लोगों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
प्रदीप
वार्ता
More News
परिवार की खातिर अखिलेश कार्यकर्ताओं को भूले: भूपेंद्र चौधरी

परिवार की खातिर अखिलेश कार्यकर्ताओं को भूले: भूपेंद्र चौधरी

22 Apr 2024 | 8:58 PM

लखनऊ 22 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि परिवारवाद और वंशवाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की असली पहचान है और उनका समाजवाद से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।

see more..
सपा ने घोषित किये दो उम्मीदवार

सपा ने घोषित किये दो उम्मीदवार

22 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 22 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को कन्नौज और बलिया निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं।

see more..
image