Friday, Mar 29 2024 | Time 15:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश प्राक्ट्योत्सव सुरक्षा दो अन्तिम मथुरा

सेवायत गोस्वामी ने बताया कि चांदी के बने इस रथ को बनाने में तीन महीने का समय लगा। इसे बनाने के लिए 15 कारीगर लगाए गए। कारीगरों को वाराणसी से बुलाया गया था। मंदिर के एक सेवायत की देखरेख में इसे बनाया गया है। उनका कहना था कि इसके बनाने के लिए भक्तों ने एक एक किलो चांदी दी है। रथ को बनाने के लिए पहले लकड़ी का आधार बनाया गया तथा बाद में उस पर चांदी के पत्र चढ़ाये गए।
गोस्वामी भीकचन्द्र ने बताया कि यह रथ वर्ष में दो बार यानी राधा अष्टमी एवं बिहार पंचमी पर निकाला जाएगा।
मंदिर के ही अन्य सेवायत गोस्वामी प्रहलाद वल्लभ के अनुसार श्री बाँके बिहारी जी महाराज का प्रादुर्भाव बिहार पंचमी वर्ष 1543(विक्रम संवत- 1600)में श्री हरिदास जी महाराज की संगीतोपासना के फल स्वरूप होने पर प्रभु के भक्तवृन्दो के मुख से सहसा ही निकल उठा-“ भये प्रगट बिहारी, जन सुखकारी श्री हरिदास दुलारी “। स्वामी हरिदास के समर्पण से प्रसन्न होकर राधा कृष्ण , बिहार पंचमी पर उस रूप में प्रकट हुए थे। महाराजा भरतपुर द्वारा मंदिर बनवाने के बाद विग्रह को मंदिर के गर्भगृह में प्रतिस्थापित कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि श्री हरिदास बिहारी जी महाराज के भक्तजनों के निरंतर बढते रहे अनुराग से वर्ष 1957 की बिहार पंचमी के दिन पीली सनील के कपड़ेवाले डोले से शूरू हुआ था लेकिन अब चाँदी के भव्य रथ तक पहुंच गया है। बुधवार को स्वामी हरिदास के निधिवन से बांकेबिहारी मंदिर में सांकेतिक रूप से जाने के अवसर पर वृन्दावन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
सं भंडारी
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image