Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश अटल विश्वविद्यालय दो लखनऊ

श्री सिंह ने बताया कि हेल्थ वर्कर्स की भर्ती प्रक्रिया में संशोधन प्रस्ताव पास हुआ है। अब एएनएम भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट की गई है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग के हैल्थ वर्कर खास कर एएनएम के लिये योग्यता इंटरमीडिएट विज्ञान था। अब इसमें विज्ञान की अनिवार्यता हटा दी गई है। किसी भी विषय का अभ्यर्थी अब आवेदन कर ट्रेनिंग ले सकेगा। अभी स्टेट मेडिकल फैकल्टी बोर्ड से ट्रेनिंग होती थी। अब चुनिंदा जिला अस्पतालों में भी ट्रेनिंग हो सकेगी। इसकी भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से होगी।
उन्होने बताया कि अमृत योजना के तहत आगरा में सीवरेज योजना के लिए 353 करोड़ रुपये के अनुमोदन का प्रस्ताव पास हुआ है। स्कूल वैन और स्कूल बसों के लिए मोटर नियमवाली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। जीपीएस सिस्टम लगाने, वाहन पार्किंग स्थल पर कैमरे लगने, ड्राइवरों के आई टेस्टिंग तथा ओवर लोडिंग रिगुलेशन के लिए संशोधन किया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय रेशम बोर्ड बेंगलूर रीजनल सेरीकल्चर का लखनऊ में रिसर्च सेंटर बनाया जायेगा। इसके लिये राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में 2.012 हेक्टयर जमीन दी जाएगी। इस जमीन का मूल्य 76.456 लाख रुपया है। इसके अलावा प्रयागराज के साथ आगरा,मथुरा तथा वाराणसी में पर्यटन विकास के लिये हेलिकॉप्टर सेवा के संचालन को हेलीपैड बनाने के लिये जमीन दी जाएगी। हरदोई में मल्लावां में 220 केवी उपकेंद्र 248 करोड़ रुपये से बनेगा। रामपुर में 765 केवी उपकेंद्र को 626 करोड़ की लागत से बनाने को मंजूरी दी गयी है।
उन्होने बताया कि यूपीनेडा द्वारा सौर ऊर्जा नीति के तहत 550 मेगावार क्षमता के लिए नौ विकासकर्ताओं का चयन किया है। इसके तहत 3.2 से 3.9 रुपये की टैरिफ से सोलर एनर्जी बनाने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी है। इसमें से 100 मेगावाट बदायूं, 85 मेगावाट कानपुर, 120 मेगावाट में चित्रकूट, 70 मेगावाट मीरजापुर, 25 मेगावाट लखनऊ में 50 मेगावाट बरेली में उपकेंद्र बनाये जायेंगे।
भंडारी प्रदीप
जारी वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
image