Friday, Mar 29 2024 | Time 01:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीबों का निःशुल्क इलाज

लखनऊ 14 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस योजना में लाभार्थियों की पात्रता 2011 के सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना के डाटा के आधार पर निर्धारित की गई है। यह योजना पात्रता आधारित है एवं इसका लाभ लेने के लिए पंजीकरण का कोई प्राविधान नहीं है। इसमें लाभार्थी की आयु एवं परिवार के आकार की भी कोई बाध्यता नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जायेगी। यदि किसी गरीब परिवार के सदस्य को पहले से कोई बीमारी मौजूद है तो भी उसका उपचार किया जायेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी देश के किसी भी सूचीबद्ध चिकित्सालय में अपना इलाज करा सकता है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 1415 चिकित्सालय गरीबों का इलाज करने के लिए सूचीबद्ध है, जिनमें 418 सरकारी अस्पताल एवं 997 प्राइवेट अस्पताल सूचीबद्ध किये गये है। इस योजना के तहत इलाज कराने के लिए लाभार्थी की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से तथा सरकार द्वारा जारी किये गये पहचान पत्रों के द्वारा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसका नाम एस.ई.सी.सी. डाटा 2011 में है, वह व्यक्ति अपना सत्यापन आधार कार्ड या कोई भी राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र दिखाकर साथ में राशनकार्ड एवं परिवार की पुष्टि के लिए परिवार रजिस्टर की कापी सत्यापित कराकर देने पर सूचीबद्ध किसी भी सरकारी एवं निजी अस्पताल में 05 लाख रुपये तक का इलाज करा सकता है। उसका इलाज निःशुल्क होगा। बालिका, महिला एवं वरिष्ठ नागरिक को प्राथमिकता से इलाज होता है।
त्यागी
जारी वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image