Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:14 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नए घाट पर गंगा में डूबते नागा को बचाया

प्रयागराज, 09 जनवरी (वार्ता) तीर्थराज प्रयाग में कुम्भ मेले में स्नानार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए झूंसी क्षेत्र में बनाए गये नए घाट पर पूजन के दौरान एक नागा को गंगा में डूबने से बचा लिया गया।
गंगा पूजन के बाद साधु-महात्मा आचमन लेने किनारे पहुंचे तभी बहल भिवानी के श्री श्री रति गिरी जी महराज के डेरा के नागा सन्यासी शक्ति गिरी दौड़ते हुए गंगा में प्रवेश किया। इसी बीच वह अपना संतुलन खो बैठे और गंगा में डूबने लगे। वहां उपस्थित जन समूह द्वारा डूबते नागा को देख शोर सुनकर राम प्रसाद निषाद नामक व्यक्ति गंगा में कूदा और किसी तरह से उसे बाहर निकाला।
नागा सन्यासी ने अपने शरीर पर 70 किलो रूद्राक्ष रूपी वस्त्र धारण कर रखा है। सिर पर भी रूद्राक्ष का बडा मुकुट है। उसमें तांबे का लिपटा हुआ बड़ा नाग और हाथ में ढ़ाई किलो का त्रिशूल था। गंगा में डूबने के साथ ही तेज बहाव में उनका पांच किलो के रूद्राक्ष का मुकुट, दुंदुभी और त्रिशूल गंगा में डूब गया। श्री निषाद ने नागा सन्यासी का मुकुट तलाश कर निकाला लेकिन त्रिशूल और दुंदुभी का कहीं पता नहीं चल सका।
दिनेश त्यागी
वार्ता
More News
image