Friday, Mar 29 2024 | Time 15:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रामजन्मभूमि फ़िल्म का टेलर यू-ट्यूब पर दिखाने पर रोक की मांग वाली याचिका खारिज

लखनऊ ,11 जनवरी (वार्ता) रामजन्मभूमि फ़िल्म का टेलर यू-ट्यूब पर दिखाए जाने पर रोक लगाए जाने की मांग वाली याचिका को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने खारिज कर दिया है । अदालत ने कहा कि महज सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए याचिका दाखिल की गई है ।
सुनवाई के समय केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से न्यायालय को बताया गया कि इसी समान मामले में बॉम्बे हाइकोर्ट ने आदेश दिया था । इसका जिक्र याची ने नहीं किया ।
न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोरा और न्यायमूर्ति एन के जौहरी की खंडपीठ ने याची अब्दुल वाहिद फारूकी की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश दिए ।
याचिका दायर कर कहा गया था कि इस फ़िल्म के टेलर यू-ट्यूब पर दिखाए जाने पर रोक लगाई जाए । कहा कि इससे सामाजिक समरसता बिगड़ने का खतरा है ।
याचिका का विरोध करते हुए मुख्य स्थाई अधिवक्ता श्रीप्रकाश सिंह ने अदालत को बताया कि पहले ही इसी मामले में मुम्बई की अदालत ने आदेश जारी किए है । कहा कि याची इस आधार पर समान मामले में याचिका नही ला सकता । कहा कि याचिका पोषणीय नहीं है ।
सं त्यागी
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
image