Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में 113 बस्तियों में पाइप पेयजल योजना का काम जनवरी तक होगा पूरा

लखनऊ 13 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जनवरी के अंत तक 113 बस्तियों के लिए पाइप पेयजल योजना
का कार्य पूरा कर लिया जायेगा ।
सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आर्सेनिक एवं फ्लोराइड प्रभावित गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना के तहत प्रभावी कार्यवाई की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 के सर्वे के अनुसार प्रदेश के नौ जिलों में 1225 बस्तियों में आर्सेनिक एवं 45 जिलों में 2233 बस्तियों में फ्लोराइड की समस्या चिन्हित की गयी थी। इन सभी बस्तियों को पाइप पेयजल/ अति गहरे हैण्डपम्प अथवा ए.आर.यू./एफ.आर.यू. से लाभान्वित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार भारत सरकार द्वारा संचालित एन0डब्लू0क्यू0एस0एम0 कार्यक्रम के अन्तर्गत 462 बस्तियों को पाइप पेयजल योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है, जिसमें से 49 बस्तियां सुरक्षित पायी गयी। मौजूदा समय में 111 बस्तियों को पाइप पेयजल योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक 83 बस्तियों में पाइप पेयजल योजना का कार्यक्रम चल रहा है तथा 106 बस्तियों के लिए योजना स्वीकृत की गयी है तथा शेष 113 बस्तियों के लिए योजना जनवरी 2019 तक पूरी कर ली जायेगी।
त्यागी
वार्ता
More News
image