Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसटीएफ ने किया भाजपा नेता के भजीजे के इनामी हत्यारे को गिरफ्तार

लखनऊ ,14 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने देवरिया में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के भतीजे अमित मिश्रा की हत्या करने वाले 25 हजार के इनामी मुख्य आरोपी छाया मिश्रा उर्फ उमाशंकर मिश्रा को साेमवार को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां बताया कि पिछले साल 16 मार्च को भाजपा नेता के भतीजे अमित मिश्रा की हत्या कर दी गई थी । इस घटना का खुलासा करने के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। इसके लिए एसटीएफ को लगाया गया था ।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने अमित मिश्रा हत्याकांड के मुख्य शूटर सोन्दा निवासी छाया मिश्रा उर्फ उमाशंकर मिश्रा को चिरैया ढाला गोरखपुर ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किए गये।
श्री सिंह ने बताया कि पकड़े गये आराेपी ने पूछताछ पर बताया कि 16 मार्च 2018 को वह अपनी फर्नीचर की दुकान पर था। वहाॅ से मैं, मेरा भाई अजय मिश्रा और अमरेश यादव मोटरसाईकिल से निकले थे। मोटरसाईकिल से चलते समय उसका भाई अजय मिश्रा बार-बार अमित मिश्रा से फोन पर बात कर रहा था और उसे पीएनबी बैंक बुला रहा था। उन्होंने बताया कि ये लोग मोटरसाईकिल से हरैयां पहुॅचे और पीछे से अमित मिश्रा अपनी कार से आया। उसने कार रोककर अजय मिश्रा को बुलाया, इतने में अजय मिश्रा ने चिल्लाकर हम लोगों से अमित मिश्रा को मारने के लिए कहाॅ गया। इस पर उसने और अमरेश यादव ने पिस्टल से अमित मिश्रा को गोली मार दी। इसके बाद सभी लोग भाग गये थे।
उन्होंने बताया कि फरार बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया । आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
त्यागी
वार्ता
More News
परिवार की खातिर अखिलेश कार्यकर्ताओं को भूले: भूपेंद्र चौधरी

परिवार की खातिर अखिलेश कार्यकर्ताओं को भूले: भूपेंद्र चौधरी

22 Apr 2024 | 8:58 PM

लखनऊ 22 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि परिवारवाद और वंशवाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की असली पहचान है और उनका समाजवाद से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।

see more..
सपा ने घोषित किये दो उम्मीदवार

सपा ने घोषित किये दो उम्मीदवार

22 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 22 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को कन्नौज और बलिया निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं।

see more..
image