Friday, Apr 19 2024 | Time 15:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


छु़ट्टा जानवरों की रिपोर्ट सरकार के हवाले

छु़ट्टा जानवरों की रिपोर्ट सरकार के हवाले

मथुरा, 15 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवरों की समस्या से किसानों को निजात दिलाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।

समिति के अध्यक्ष एवं दीनदयाल वेट़ेरिनरी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो के एम एल पाठक ने मंगलवार को बताया कि रिपोर्ट में कुछ अस्थायी और कुछ स्थाई सुझाव पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर एम बोबडे को पिछली सात जनवरी को दिए गए थे। सरकार को दी गई रिपोर्ट के सुझाव ना केवल व्यवहारिक हैं बल्कि आत्मनिर्भर और स्थायित्व भी हैं जिससे दूसरे सूबे भी इसका अनुसरण कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि दिए गए सुझाव में प्रत्येक जिले में चारा बैंक बनाने का प्रस्ताव प्रमुख है। उनका कहना था कि इससे जहां प्रदेश में चारे की कमी पूरी हो सकेगी वहीं इसके मूल्य पर नियंत्रण रखना संभव होगा। मशीन द्वारा चारे के क़़म्प्रेस्ड ब्लाक बनाकर उनके उसी प्रकार गोदामों में रखने का प्रस्ताव है जिस प्रकार अनाज का भंडारण वेयर हाउसेज में किया जाता है।

सं प्रदीप

जारी वार्ता

image