Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी पहुंचे मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ

वाराणसी पहुंचे मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ

वाराणसी, 21 जनवरी (वार्ता) मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंच गए।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री जगन्नाथ अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाराणसी के बाबातपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। वहां विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने उनकी गर्मजोशी से आगवानी की।

उन्होंने बताया कि श्री जगन्नाथ मंगलवार को बड़ालालपुर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह सम्मेलन के अलावा विभिन्न कार्यक्रामों में भाग लेने के बाद यहां से 24 जनवरी को प्रयागराज के लिए रवाना होंगे, जहां कुंभ मेले का आनंद लेंगे।

सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं उनके सहयोगी मंत्री श्री सिंह के अलावा कई देशों के सांसद और मंत्री समेत छह हजार से अधिक प्रवासी भारतीय शामिल हो होंगे।

श्री मोदी मंगलवार को यहां आएंगे, जबकि अन्य नेता सभी पहले ही पहुंच चुके हैं।

बीरेंद्र त्यागी

वार्ता

image