Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:34 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नार्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी सहित 30 लोगों को मिलेगा प्रवासी भारतीय सम्मान

वाराणसी 23 जनवरी (वार्ता) पंद्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों प्रवासी भारतीय सम्मान पाने वालों में युवा प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि एवं नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी भी शामिल हैं।
श्री गुलाटी नॉर्वे में प्रोग्रेस पार्टी के सदस्य हैं। उनका जन्म 16 जून 1988 को हुआ था। उनके पिता एक डाक्टर थे और वह परिवार के साथ 1970 के दशक में दिल्ली से नॉर्वे चले गये थे। उनके रिश्तेदार अभी भी भारत में हैं। श्री गुलाटी नाॅर्वे के न्याय एवं जनसुरक्षा मंत्रालय तथा 2014 से 2017 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में स्टेट सेक्रेटरी रहे।
पंद्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आज शाम पांच बजे समापन होगा और समापन समारोह में राष्ट्रपति श्री कोविंद 30 प्रवासी भारतीयों को प्रवासी भारतीय सम्मान से अलंकृत करेंगे। उल्लेखनीय है कि 2017 में बेंगलुरु में हुए 14वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में मॉरीशस के वर्तमान प्रधानमंत्री प्रविन्द्र जगन्नाथ को भी प्रवासी भारतीय सम्मान से अलंकृत किया गया था जो इस बार 15वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बने हैं।
इस बार प्रवासी भारतीय सम्मान पाने वालों में ऑस्ट्रेलिया के निहाल सिंह आगार (समाजसेवा), भूटान के राजिन्दर नाथ खजांची (सिविल इंजीनियरिंग), कनाडा के रमेश चोटाई (व्यापार), चीन से अमित वाइकर (व्यापार), मिस्र की इंडियन कम्युनिटी एसोसिएशन (समाजसेवा), फ्रांस से मालिनी रंगनाथन (अकादमिक एवं कला), गुयाना की हिन्दू धार्मिक सभा (सामुदायिक सेवा), इटली से बिट्ठल दास माहेश्वरी (व्यापार), जमैका से गुणशेखर मुप्परी (मेडिकल सांइस), केन्या से पी वी संबाशिव राव एवं प्रकाश माधवदास हेड़ा (तकनीक एवं मेडिकल साइंस), कुवैत से राजपाल त्यागी (स्थापत्य), म्यांमार से बनवारी लाल सत्य नारायण गोयनका (व्यापार प्रबंधन), न्यूजीलैंड से भवदीप सिंह ढिल्लों (व्यापार), नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी (जनसेवा), आेमान से विनोदन वेराम्बली थाझीकुनियिल (व्यापार), पोलैंड से जागेश्वर राव मड्डुकुरी (उद्यमी), कतर से पूर्णेन्दु चंद्र तिवारी (प्रशिक्षण एवं सिमुलेशन), दक्षिण अफ्रीका से अनिल सुखलाल (राजनय) एवं स्वामी शरदप्रभानंद (सामुदायिक सेवा), स्विट्ज़रलैंड से राजेन्द्र कुमार जोशी (विज्ञान), तंज़ानिया से शमीम पारकर खान (जनसेवा), संयुक्त अरब अमीरात से गिरीश पंत (व्यापार), सुरेन्द्र सिंह कंधारी (व्यापार) एवं ज़ुलेखा दाऊद (मेडिकल साइंस), युगांडा से राजेश चापलोत (चार्टर्ड एकाउंटेट), अमेरिका से चंद्रशेखर मिश्रा (विज्ञान) गीता गोपीनाथ (अकादमिक), गीतेश जयंतीलाल देसाई (इंजीनियरिंग) और किरण छोटूभाई पटेल (मेडिकल साइंस)शामिल हैं।
सचिन बीरेन्द्र
वार्ता
image