Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गणतंत्र दिवस से पहले नेपाल सीमा पर अतिरिक्त चौकसी

गोण्डा ,24 जनवरी (वार्ता ) नेपाल सीमा से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में देवी पाटन मंडल के चार जिलों में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं।
सशस्त्र सीमा बल की नौवीं वाहिनी के कमांडेंट प्रदीप कुमार ने यहां गुरूवार को ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि सीमा पार से घुसपैठ और राष्ट्रविरोधी गतिविधियो की रोकथाम के लिये नागरिक पुलिस , खुफिया तंत्र और नेपाल पुलिस की संयुक्त बैठक के बाद अापराधिक तत्वों की धड़पकड़ के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर गोण्डा , बहराइच , बलरामपुर और श्रावस्ती में सुरक्षा एजेन्सियां खासी सर्तकता बरत रही है।
गौरतलब है कि बुधवार को गोण्डा नगर में कोतवाली इलाके के मेवातियान मोहल्ले में स्थित फुरकानिया मदरसा में अरबी भाषा का खासा ज्ञान रखने वाले मौलवी इश्तेहाक हसन के घर में एनआईए एवं एटीएस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर संदिग्ध दस्तावेज और आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की थी।
आतंकी हाफिज के संगठन से मंडल के तार जुड़े होने की आशंका को लेकर खुफिया एजेन्सियो ने यहां डेरा डाला है जिसके बाद स्थानीय अभिसूचना इकाई , असूचना ,केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो और राज्य इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी और चौकन्ना हो गये हैं।
भारत नेपाल की खुली 243 किलोमीटर सीमा से लगा होने के कारण बहराइच,बलरामपुर और श्रावस्ती जिलो में पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई की सक्रियता सामने आने के बाद बलरामपुर जिले के रुपैडिहा बार्डर और बढ़नी बार्डर पर चौकसी बढ़ाने के अलावा सीमाओं की सील तक कर दिया जाता है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी बहराइच जिले में एटीएस ने सिमी संगठन के एक बड़े धड़े के साथ इरफान नामक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था जबकि बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में स्थित देवीपाटन मंदिर की रेकी की घटना भी प्रकाश में आयी थी। इसके अलावा नेपाल से तस्करी कर लाये गये विस्फोटक,विदेशी असलहे एवं जाली करेंसी तक भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा बरामद किये जा चुके है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

20 Apr 2024 | 6:34 PM

बरेली, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशियों के पर्चे जांच में खारिज हो गये हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई तब पाया गया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों ने फार्म अधूरा भरा था।

see more..
यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

20 Apr 2024 | 6:28 PM

लखनऊ/प्रयागराज, 20 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तो वहीं इंटमीडिएट में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस बार हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सीतापुर के परीक्षार्थियों ने प्रदेश में टॉप किया है।

see more..
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

20 Apr 2024 | 6:26 PM

प्रयागराज 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षाओं में बालिकायें एक बार फिर बालकों के मुकाबले अपना वर्चस्व कायम रखने में सफल हुयी हैं।

see more..
बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

20 Apr 2024 | 6:21 PM

लखनऊ, 20 अप्रैल (वार्ता) यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है और साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

see more..
image