Friday, Apr 26 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी: उत्कृष्ट काम करने वाली बेटियों का किया गया सम्मान

झांसी 24 जनवरी (वार्ता) केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में प्रशासन की ओर से किये जा रहे विशेष प्रयासों के बीच गुरूवार को उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों को समानित किया गया।
योजना के तहत आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम ( 21 से 26 जनवरी) के चौथे दिन जिलाधिकारी कार्यालय के गांधी सभागार में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने इस योजना के महत्व को समझाते हुए कहा कि जिले में बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के साथ ही बालिकाओं को शत प्रतिशत साक्षरता हमारी प्राथमिकता है। डीएम ने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं द्वारा बालिकाओं के घटते लिंगानुपात को बालको के समान्तर लाने के मकसद से जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित अनवरत होने चाहिए। इसके अलावा सीडीओ ने कहा कि बालिकाओं के जन्मोत्सव पर पेड़ बालिकाओं के नाम से रोपे जाए तो काफी अच्छा संदेश समाज को मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2018 में हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक पाने वाली जसिका शर्मा और कोमल साहू के अलावा क्रिकेटर सुश्री शैफाली शर्मा, चित्रकला प्रतियोगिता विजेता रोशनी सिंह व दिव्या अहिरवार, एएनएम वन्दना रावत, आशा कार्यकत्री नफीसा बानो, बाल विकास परियोजना सुश्री स्नेह गुप्ता, मीनू सिंह, ममता अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बीएसए हरिवंश कुमार ने बताया कि शिक्षण संस्थानों में अनवरत रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ,जिसके माध्यम से बेटियों को शिक्षित किए जाने और सरकार की ओर से मिल रही योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है, जिसके चलते काफी हद तक समाज की सोच में बेटी और बेटे के बीच का अंतर कम हो गया है
जिला बाल संरक्षण इकाई से अभिषेक मिश्रा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में समेकित बाल संरक्षण योजना की जानकारी दी साथ भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए सहयोग प्रदान करने व अपने परिवारों के छोटे बच्चों को उनका नाम, परिजनों का नाम व पते के साथ मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराने की अपील की। जिससे भविष्य में उनकी सहायता की जा सके।
कार्यक्रम में डा हरिश्चन्द्र आर्या वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल काॅलेज, डा महेन्द्र उप चिकित्सा अधिकारी झांसी, जिला प्राबेशन अधिकारी नन्दलाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
सोनिया
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image