Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

वाराणसी, 26 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वराणसी में 70वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के अलावा जगह-जगह तिरंगा रैलियां निकाली गईं। पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने ध्वाजारोहण किया और परेड की सालामी ली। वाराणसी मंडल मुख्यालय पर आयुक्त दीपक अग्रवाल, जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह और विकास भवन मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी गौरांग राठी ने ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिसस समारोह में आईजी विजय सिंह मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर डॉ0 तिवारी ने भारत को विश्व गुरु बनाने में देशवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए दिशा में लोगों से अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपील की।
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), स्काउट गाइड, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने संयुक्त रुप से बेनियाबाग के राजानारायण पार्क से नई सड़क, गोदौलिया होते हुए टाउनहाल तक रैली निकाली। शहरी क्षेत्र में लंका, चौक, गोदौलिया, चेतगंज, डाफी, सुसुवाहीं, डीरेका समेत अनेक क्षेत्रों में युवाओं ने तिरंगा झंडे के साथ मोटरसाइकिल रैली निकली। इन रैलियों के दौरान ‘भारत माता की जय एवं वंदे मातरम’ और ‘सरदार पटेल, महात्मा गांधी अमर रहे’ जैसे देशभक्ति से संबंधित नारे लगाये गए। विभिन्न स्थानोंपर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव और चंद्रशेखर आजाद और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की देश की आजादी में योगदान लोगों ने याद किया।
बीरेन्द्र प्रदीप
जारी वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image