Friday, Apr 19 2024 | Time 18:08 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश दिवस वाराणसी दो अंतिम वाराणसी

डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका) महाप्रबंधक रश्मि गोयल ने ध्वजारोहण के साथ परेड की सलामी। यहां स्टेडियम में आयोजित समारोह देशभक्ति पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ। नागरिक सुरक्षा दल, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेन्स ब्रिगेड, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, इण्टर कॉलेज स्काउट्स एवं गाइड्स तथा कब-बुलबुल की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती गोयल ने कहा कि आज का यह दिन संवैधानिक रूप से भारत के सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, विचारों की अभिव्‍यक्ति के साथ वास्‍तविक स्‍वतंत्रता प्रदान करने के उद्देश्‍य की भी पूर्ति हुई थी।
पूर्वोत्तर रेलवे मंडल प्रबंधक एस के झा ने ध्वजारोहण समारोह के बाद रेलवे के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में गत तीन माह के दौरान सराहनीय एवं उत्प्रेरक कार्य के लिए 18 कर्मचारियों को नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय समेत के अलावा सभी कॉलेजों एवं स्कूलों में आजादी का जश्न धूम-धाम से मनया गया।
बीरेंद्र प्रदीप
वार्ता
image