Friday, Mar 29 2024 | Time 12:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसटीएफ ने किए बवरिया गिरोह के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आगरा के मलपुरा क्षेत्र से डकैती डालने वाले बावरिया गिराेह के 50-50 हजार रुपय के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी भागने में सफल रहा ।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोएड़ा एसटीएफ की टीम को कल सूचना मिली कि आगरा के मलपुरा इलाके में घुमन्तू अपराधिक गिराेह के तीन सदस्य किसी बड़ी बारदात काे अंजाम देने के लिए आये हुए है। इस सूचना पर एसटीएफ की नाेएडा टीम ने बताये गये स्थान पर पहॅुचकर माेटर साइकिल पर आये बदमाशाें में से रवि उर्फ छत्रपाल उर्फ गौरीशंकर तथा विजय उर्फ सोनू उर्फ झुनझुन काे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनका तीसरा साथी माैके से माेटरसाइकिल लेकर भागने में सफल हाे गया। पकड़े गये बदमाशों के पास से अवैध असलहा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ पर बताया कि दोनों बदमाश गांव के पास के ही मुनीश उर्फ मुनेश उर्फ भूरा बावरिया निवासी चक घिरवारी डींग भरतपुर, राजस्थान के गिरोह से जुड़ गये आैर उनके साथ अपराधिक घटनाआें काे अंजाम देने लगे। विजय उर्फ सोनू लगभग सात साल पहले मथुरा से एनडीपीएस मे जेल जा चुका है। इन बदमाशों ने 08/09 नवम्बर की रात 2015 में मथुरा जिले के मोगर्रा इलाके के पाली डोगरा गांव में डकैती की घटना काे अंजाम दिया था । इन बदमाशों ने परिवार के लोगों को सरिया मारकर घायल करने के बाद गोली भी मारी थी। बदमाशों ने बताया कि डकैती में मुनीश उर्फ मुनेश एवं उसके गैंग के अन्य साथी सोनू उर्फ सोम प्रकाश ,रामेश्वर उर्फ माेहित , जय सिंह उर्फ टेलर और अन्य साथी भी शामिल थे ।
श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ मथुरा और आगरा जिले के विभिन्न थानों में तीन-तीन मामले दर्ज हैं । इनकी गिरफ्तारी पर 50-50 हजार का इनाम है । इन की अन्य गतिविधियाें के बारे में भी छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार दाेनाें बदमाशों को मलपुरा थाने में दाखिल करा दिया गया है । आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी ।
त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image