Friday, Mar 29 2024 | Time 15:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में ओ पी सिंह ने दिए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले जाने के निर्देश

उप्र में ओ पी सिंह ने दिए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले जाने के निर्देश

लखनऊ 30 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीजीपी श्री सिंह ने राज्य के सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/ परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक, रेलवे को परिपत्र भेजकर निर्देशित किया गया कि पुलिस रेगुलेशन में वर्णित प्राविधानों के तहत हिस्ट्रीशीट खोलने का प्राविधान है। परिपत्र में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते के साथ यह भी कहा कि इन प्राविधानों का किसी भी दशा में दुरूपयोग न हो। यदि परिपत्र में दिये गये निर्देशों का उल्लंघन होता है तो इसे गम्भीरता से लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति की हिस्ट्रीशीट न खोली जाय। हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाय। एसे व्यक्तियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाय, जिसके बारे में यह विश्वास करने का आधार हो कि वह आदतन अपराधी है या हो सकते है। निजी रंजिश में दर्ज अभियोगों अथवा अन्य असंगत आधारों पर किसी व्यक्ति की हिस्ट्रीशीट न खोली जाय।

प्रवक्ता ने कहा कि भेजे परिपत्र में कहा गया है थाना प्रभारी द्वारा प्रेषित हिस्ट्रीशीट को सम्बन्घित क्षेत्राधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सघन परीक्षण करने के उपरान्त ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा हिस्ट्रीशीट खोलना अनुमोदित किया जाय।

उन्होंने कहा कि प्राविधानों के तहत 18 वर्ष से अधिक तथा 21 वर्ष तक के अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, सीबीसीआईडी को इस आशय की जानकारी की जायेगी कि यदि उन्हें कोई आपत्ति हो तो पत्र प्राप्ति के 15 दिवस के अन्दर अपनी टिप्पणी सहित सम्बन्धित जिला मुख्यालय को वापस भेजेगें। यदि सीबीसीआईडी द्वारा कोई आपत्ति व्यक्त की जाती है तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण का परीक्षण करने के पश्चात अब भी हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए उपयुक्त पाया जाता है तो हिस्ट्रीशीट खोलते हुए इसकी सूचना पुलिस महानिरीक्षक, सीबीसीआईडी को प्रेषित की जायेगी।

त्यागी

वार्ता

More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image