Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुंभ संसद सबरीमाला तीन कुंभनगर

श्री पांडे ने कहा कि हिंदू समाज न्यायालय के निर्णय के पश्चात वामपंथी सरकार का जो व्यवहार रहा है, उसके विरोध में भगवान अयप्पा के पुरूष भक्तों तथा मां बहने आज तक संघर्ष कर रही हैं लेकिन वामपंथी सरकार दमन चक्र चला रही है। इस संघर्ष में पांच भक्तों को जान गंवानी पड़ी। जाति एवं भाषा के आधार पर महाराष्ट्र,असम और गुजरात में हिंदू समाज को आपस में लड़ाने का षड्यंत्र किया गया ।
स्वामी रामदेव ने कहा कि देश में समान नागरिक कानून तथा सामान जनसंख्या का कानून लाना चाहिए तथा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि सरकार को शीघ्र ही गौ सेवा आयोग बनाना चाहिए। मंच पर विशेष रूप से जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्र महाराज जगतगुरु रामानंद हंसदेवाचार्य महाराज निर्मल पीठाधीश्वर,महंत ज्ञान देव महाराज ,स्वामी जितेंद्र नाथ महाराज ,सतपाल महाराज, स्वामी योगानंद महाराज, स्वामी विवेकानंद सरस्वती महाराज आनन्द अखाड़ा के आचार्य बालकानंद महाराज निरंजनी अखाड़ा के स्वामी पूर्ण आनंद गिरि महाराज, स्वामी चिदानंद महाराज परमानंद महाराज, स्वामी अयप्पा दास महाराज ,जितेंद्र नाथ सरस्वती रामेश्वर दास वैष्णव महंत नृत्य गोपाल दास , जयराम दास सहित महाराज समेत 200 मंच पर एवं 3000 से अधिक संघ सभागार में उपस्थित रहे।
केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य एवं आचार्य सभा के महामंत्री स्वामी परमानंद महाराज ने शबरीमाला में परंपरा और आस्था की रक्षा करने का संघर्ष अयोध्या आंदोलन के समकक्ष प्रस्ताव पढ़ा तथा स्वामी अयप्पा ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया।
दूसरे प्रस्ताव हिंदू समाज के विखंटन के षड्यंत्र का वाचन पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज ने किया तथा अनुमोदन संत समिति के महामंत्री पूज्य स्वामी जितेंद्रनंद महाराज ने किया।
टीम प्रदीप
जारी वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image