Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय -बजट झांसी दो अंतिम झांसी

कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने इसे “ जुमलेबाजी का बजट” बताया है। उन्होंने कहा कि पूरे साढे चार साल के कार्यकाल में अभी तक यह कुछ नहीं कर पाये और अब अंतरिम बजट को ऐसे पेश कर रहे हैं जैसे मुख्य बजट हो। भाजपा को किसी भी आयोजन का रूप ही बदल देने की कला बखूबी आती है। यह अर्द्ध कुंभ को ऐसे पेश कर रहे हैं जैसे कुंभ हो , उसी तरह अंतरिम बजट को ऐसे पेश कर रहे हैं जैसे मुख्य बजट हो। इस समय ऐसे बजट के कोई मायने नहीं हैं।
उन्हाेंने कहा कि हाल ही में विधानसभा चुनावों और आंकडें साफ साफ बता रहे हैं कि भाजपा के हाथ से सत्ता जाने वाली है। विदाई की बेला में अंतरिम बजट पेश कर यह क्या साबित करना चाहते हैं जबकि अगर नैतिकता के आधार पर देंखें तो इस सरकार को बजट पेश करने का अधिकार ही नहीं है अभी देा माह बाद आप सत्ता से बाहर हो जाओगे तो ऐसी घोषणाओं का क्या मतलब । यह जुमलेबाजी की सरकार है पहले रोजगार, स्वच्छता , बुलेट ट्रेन ,गंगा सफाई और न जाने किस किस बारे में बदलाव लाने के दावे किये लेकिन पूरे कार्यकाल में कुछ भी नहीं कर पाये और अब जब विदाई का समय आ गया तो फिर लोगों को सपने दिखाने शुरूकर दिये । यह केवल सपनों के सौदागर हैं हकीकत में कुछ नहीं कर सकते।
समाजवादी पार्टी (सपा) के झांसी विधानसभा प्रभारी राहुल ने कहा कि जो सरकार पूरे कार्यकाल में केवल जुमलेबाजी और सपने बेचती रही वह जाते जाते जनता के लिए कोई काम हकीकत में कैसे कर सकती है । यह बजट भी सरकार का जुमलेबाजी, मक्कारी और झूठ का बजट है । इनका पूरे साढे चार साल का इतिहास है कि जो कहा वह कभी किया ही नहीं । इनका देाहरा चरित्र अब जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है । इस सरकार से जनता का भरोसा खत्म हो चुका है । देश का एक एक मतदाता इस पार्टी की हकीकत से देाचार हो चुकी है और 2019 में इन्हें सबक सिखाने की तैयारी में है।
सोनिया
वार्ता
More News
प्रदेश के 30 जेलों से 176 बंदी उत्तीर्ण

प्रदेश के 30 जेलों से 176 बंदी उत्तीर्ण

20 Apr 2024 | 7:25 PM

प्रयागराज, 20 अप्रैल (वार्ता) एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 30 जेलों में बंद 196 बंदियों में से 176 उत्तीर्ण हुए हैं।

see more..
पहले चरण में कम मतदान से राजनीतिक दल पशोपेश में

पहले चरण में कम मतदान से राजनीतिक दल पशोपेश में

20 Apr 2024 | 7:23 PM

सहारनपुर, 20 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और नगीना समेत पांचों सीटों पर गिरे मतदान ने सभी राजनीतिक दलों की उलझनें बढ़ा दी हैं।

see more..
जौनपुर: हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित, सात बच्चे टाॅपर सूची में शामिल

जौनपुर: हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित, सात बच्चे टाॅपर सूची में शामिल

20 Apr 2024 | 7:18 PM

जौनपुर, 20 अप्रैल (वार्ता) माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में जिले के सात छात्रों ने प्रदेश की सूची में स्थान बनाकर नाम रोशन किया है।

see more..
image