Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उच्च न्यायालय ने अयोध्या में जलपुलिस चौकियां बनाने की मांगी जानकारी

लखनऊ ,04 फरवरी (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने अयोध्या में सरयू नदी के तीन प्रमुख घाटो पर जलपुलिस चौकियां बनाये जाने की मांग वाली याचिका पर सम्बंधित विभाग के सचिव से अबतक की विस्तृत योजना की जानकारी मांगी है ।
अदालत ने कहा कि मामला गंभीर है । तथा इसमें तत्काल कारवाई की आवश्यकता है ।
यह आदेश न्यायमूर्ति शबीहुल हसनैन व न्यायमूर्ति आलोक माथुर की खंडपीठ ने याची आचार्य स्कधदास की ओर से दायर याचिका पर दिए है ।
याची का आरोप था कि तेज बहाव के चलते अनेक श्रद्धालु बह जाते है ।कहा कि जानकारी के मुताबिक पिछले दो माह में 7 लोग डूब गए । यह भी कहा कि यहां पर पुलिस जल बूथ बनाये जाए ।
इस मामले में सरकार की ओर से कहा गया कि सरकार ने जल पुलिस बूथ का निर्णय ले चुकी है लेकिन इसके लिए अभी एक माह के समय की जरूरत है ।
अदालत ने जानना चाहा है कि अबतक इस मामले में क्या कारवाई हुई । अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी।
सं त्यागी
वार्ता
More News
image