Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


फिरोजाबाद में मालगाड़ी से कटे कई गौवंश, पटरी से उतरा डिब्बा

फिरोजाबाद ,05 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फिरोजबाद जिले के शिकोहाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक गोवंश कट गये और चालक के आपात ब्रेक लगाने से मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया जिससे कई घंटे ट्रेनों को आवागमन बाधित रहा।
रेलवे सूत्रों के अनुसार गौवंशों के ट्रेन की बागी में फंसने से चलती मालगाड़ी पटरी से उतर गई और चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर गाड़ी को रोक लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मालगाड़ी के पटरी से उतरने से करीब चार घंटे तक दिल्ली से हावड़ा जाने वाला मार्ग अवरुद्ध रहा। उन्होंने बताया कि टूंडला से आई राहत टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक चालू कराया।
उन्होंने बताया कि दादरी से कोयला खाली कर मुगलसराय पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन जा रही डीआर सिक्स मालगाड़ी जब शिकोहाबाद के करीब नीम खेरिया गांव के निकट पहुंची, तभी ट्रैक पर मौजूद गौवंशों का झुंड चालक को दिखाई दिया। चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही मालगाड़ी की चपेट में आने से लगभग आधा दर्जन गौवंश आ गये, जिनकी मौत हो गई। गौवंश पहिये के नीचे आने से मालगाड़ी की छटवीं बोगी पटरी से उतर गई।
मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर चालक ने सूझ बूझ का परिचय देकर इमरजेंसी ब्रेक लगा कर गाड़ी को वहीं रोक दिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। इधर ट्रेन के पटरी से उतरने और गौवंशों के कटने की जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
स्टेशन अधीक्षक रमेश लाल मीणा और एडीईएन सौरभ सिंह स्टाफ और कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों ने फंसे गोवंश को आरी से काट कर निकाला। पटरी से उतरी बोगी को इंजन से अलग किया गया। टूंडला से पहुंची राहत टीम ने पटरी से उतरे पहियों को सही करके गाड़ी को लगभग तीन बजकर 50 मिनट पर मालगाडी को रवाना किया।
सं त्यागी
वार्ता
More News
यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

28 Mar 2024 | 6:31 PM

इटावा, 28 मार्च (वार्ता) ‘यादव लैंड’ के रूप में पहचान रखने वाले पश्विमी उत्तर प्रदेश के इटावा,मैनपुरी,कन्नौज,एटा, फिरोजाबाद और फर्रुखाबाद एक जमाने में कांग्रेस का मजबूत किला हुआ करते थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इन क्षेत्रों में देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के दुर्दिन शुरु हो गये जिससे पार्टी आज तक उबर नहीं सकी है।

see more..
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image