Thursday, Apr 18 2024 | Time 21:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सरकार के जवाब से असंतुष्ट सपा सदस्यों ने विधान परिषद से किया बहिर्गमन

लखनऊ 06 फरवरी (वार्ता) किसानों के गन्ना मूल्य भगुतान और लखीमपुर खीरी में बलात्कार और हत्या की घटना की सूचना पर बुधवार को सरकार के जवाब से असंतुष्ट समाजवादी पार्टी (सपा)के सदस्यों ने विधान परिषद से बहिर्गमन किया।
शून्य प्रहर में नेता विरोधी दल अहमद हसन के अलावा सपा सदस्य राम सिंह यादव, राम सुन्दर दास निषाद, शशांक यादव और अन्य सदस्यों ने लखीमपुर खीरी में महिलाओं और बेटियों की हत्या एवं बलात्कार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के संबंध में कार्यस्थगन की सूचना दी। सूचना की ग्राहय्ता पर शशांक यादव एवं नेता
विरोधी अहमद हसन ने विचार व्यक्त करते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया।
नेता सदन डा0 दिनेश शर्मा ने तथ्यों से सदन को अवगत कराया। नेता सदन के उत्तर से संतुष्ट न होने पर सपा के सभी सदस्यों ने विधान परिषद से बहिर्गमन किया। सभापति रमेश यादव ने कार्यस्थगन अस्वीकार कर प्रकरण की जांच डीआईजी से कराने के निर्देश दिये।
इसके अलावा सपा के नरेश चन्द्र उत्तम, बलराम यादव, एवं अन्य सदस्यों ने किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान कराये जाने के संबंध में कार्यस्थगन की सूचना दी। सूचना की ग्राहय्ता पर संजय लाठर, बलराम यादव ,नरेश उत्तम समेत अन्य सदस्यों ने बल देते हुए कहा कि बकाया गन्ना भुगतान नहीं होने से किसानों की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है और समय से पैसा नहीं मिलने से उनके सामने परेशानी हो रही है।
नेता सदन ड0 दिनेश शर्मा ने तथ्यों से सदन को अवगत कराते हुए कहा कि सरकार किसनों के गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर गंभीर है । काफी बकाये का भुगतान करा भी दिया गया है। कुछ चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है । नेता सदन के जवाब से संतुष्ट न होने पर सपा के सभी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।
शून्य प्रहर में काॅग्रेस के दीपक सिंह एवं नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अलीगढ़ जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र एवं पुतले पर गोलियाॅ चलाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने के संबंध में सूचना दी।
माननीय नेता सदन ने सदन को तथ्यों से अवगत कराया। अधिष्ठाता देवेन्द्र प्रताप सिंह ने सूचना पर कार्यस्थगन अस्वीकार किये जाने के निर्देश दिये।
त्यागी
वार्ता
More News
दुनिया में उथल पुथल के बीच मजबूत सरकार देश की जरुरत: नकवी

दुनिया में उथल पुथल के बीच मजबूत सरकार देश की जरुरत: नकवी

18 Apr 2024 | 8:20 PM

रामपुर 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को कहा कि दुनिया में व्याप्त उथल-पुथल के माहौल के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार मुल्क की जरूरत है।

see more..
पश्चिम यूपी की आठ सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी

पश्चिम यूपी की आठ सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी

18 Apr 2024 | 7:39 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की आठ सीटों पर मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे शुरु होगा।

see more..
image