Friday, Mar 29 2024 | Time 20:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आजमगढ़ से बिजली केबिल चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

आजमगढ़, 07 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने मेहनाजपुर क्षेत्र से बिजली की केबिल (तार) चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) कमलेश बहादुर ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेहनाजपुर क्षेत्र में चल रही विद्युतीकरण परियोजना का ठेका स्थानीय चाकीडीह ग्राम निवासी गगन वर्मा की फर्म ने ले रखा है। विद्युतीकरण योजना में प्रयुक्त विद्युत तार और अन्य उपकरण को रखने के लिए बनाए गए स्टोर की निगरानी के लिए ठेका मजदूर गत सात जनवरी को लाखों रूपये की कीमत के पांच ड्रम विद्युत तार ट्रक पर लाद कर फरार हो गया गए थे।
उन्होंने बताया कि इस मामले में ठेकेदार गगन वर्मा ने मेहनाजपुर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना का खुलासा करते हुए बुधवार रात मेहनाजपुर के थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह को मुखबिरके जरिये सूचना मिली की विद्युत तार चोरी की घटना में प्रयुक्त ट्रक और घटना को अंजाम देने वाले लोग कार से तियरा मोड़ होते हुए गाजीपुर की ओर जाने वाले हैं। सूचना पाकर पुलिस ने तियरा मोड़ पर घेराबंदी कर ट्रक और कार सवार लोगों को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में कानुपर निवासी आमिर अली,अमन, महराजगंज निवासी प्रदीप उर्फ मटरू ,मुरादाबाद निवासी नासिर उर्फ चटनी उर्फ बबलू, फर्रुखाबाद निवासी अभिराज और अशोक तथा फैजाबाद निवासी राजित राम शामिल हैं।
श्री बहादुर ने बताया कि पकड़े गये लोगों के कब्जे से तार बेचे कर मिली तीन लाख रुपये की नगदी, घटना में प्रयुक्त ट्रक, एक कार और खाली बिजली केबल तार का ड्रम बरामद किया गया। गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि चुराए गए विद्युत तार कानपुर के एक व्यवसाई को पांच लाख कीमत का एक ड्रम विद्युत तार सवा लाख रुपये में बेच दिया है। पुलिस तार बरामदगी के प्रयास में जुटी है। पकड़े गये आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

29 Mar 2024 | 8:03 PM

कौशांबी 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद गंगा स्नान करते समय पांच युवक डूब गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि तीन युवकों की तलाश जारी है।

see more..
सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

29 Mar 2024 | 7:50 PM

अमरोहा, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

see more..
मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

29 Mar 2024 | 7:42 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर शाम गाजीपुर पहुंचने के आसार हैं जिसके मद्देनजर गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं।

see more..
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image