Friday, Apr 26 2024 | Time 02:32 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी 19 को आएंगे वाराणसी, योगी ने रात में किया विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

वाराणसी, 08 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 फरवरी के प्रतावित वाराणसी दौरे के मद्देनजर शुक्रवार को यहां कानून व्यवस्था एवं विकास परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा की तथा लोकार्पण एवं शिलान्यास से संबंधित तमाम तैयारियां एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर आये श्री योगी ने सर्किट हाउस में जिले के आला अधिकारियों एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग समीक्षा बैठकें कीं। उन्होंने देर रात तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कोरिडोर एवं अन्य विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर में बाबा भोले पूजा-अर्चना की।
श्री योगी ने प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन एवं शिलान्यास किये जाने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं के कार्यों की वास्तविक स्थति की जानकारी ली तथा हर हाल में तमाम तैयारियां एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
मुख्यमंत्री ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को शिवरात्रि से पहले दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए अधिकारयों से कहा कि ‘कुम्भ’ के बाद शैव अखाड़े के लोग काशी आएंगे। इसके मद्देजनर जरूरी व्यवस्था समय पर की जाए।
उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान पार्कों एवं सड़कों के सुंदरीकरण, शाही नाले की सफाई, वरुणा नदी, हेरिटेज स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था आदि कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बाबतपुर-कपसेठी-भदोही पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने का निर्देश दिया।
श्री योगी रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में विश्राम में करने बाद अगले दिन शनिवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 19 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाओं में 45000 दुग्ध उत्पादकों को लाभान्वित करने वाली डेयरी, पांडेयपुर में 150 विस्तर क्षमता युक्त सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कबीर चौरा में मेटरनिटी ब्लॉक, शिवपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, महामना कैंस सस्थान एवं केंद्रीय अन्वेषण केंद्र, आराजीलाइन में पशु चिकित्सालय का पाली क्लीनिक, गोइठहा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, काशी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर, मान महल संग्रहालय, सारनाथ लाइट एंड साउंड व्यवस्था, आश्रम पद्धति विद्यालय, आसरा आवास योजना, सिकरौल में आश्रय गृह और कई घाटों का सुंदरीकरण एवं लोक निर्माण विभाग समेत अनेक विकास परियोजनाएं शामिल हैं।
समीक्षा बैठक में प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर, सूचना राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, विधान पार्षद डॉ लक्ष्मण आचार्य एवं अशोक धवन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रविंद्र जयसवाल, अवधेश सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, महापौर मृदुला जयसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एडीजी पी बी रामाशास्त्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image