Friday, Mar 29 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय मोदी सौगात दो अंतिम वाराणसी

मुख्यमंत्री ने शाम में सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था एवं तमाम विकास परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा की तथा लोकार्पण एवं शिलान्यास से संबंधित तमाम तैयारियां एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने आला अधिकारियों एवं भारतीय जनता पार्टी स्थानीय पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग समीक्षा बैठकें कीं। पार्टी नेताओं से युद्धस्तर पर तैयारियां करने और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो को आमंत्रित करने की अपील की।
उन्होंने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को शिवरात्रि से पहले दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए अधिकारयों से कहा कि ‘कुंभ’ के बाद शैव अखाड़े के लोग काशी आएंगे। इसके मद्देजनर जरूरी व्यवस्था समय पर की जाए।
इस दौरान पार्कों एवं सड़कों के सुंदरीकरण, शाही नाले की सफाई, वरुणा नदी, हेरिटेज स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था आदि कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बाबतपुर-कपसेठी-भदोही पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने का निर्देश दिया।
अाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाओं में 45000 दुग्ध उत्पादकों को लाभान्वित करने वाली डेयरी, पांडेयपुर में 150 विस्तर क्षमता युक्त सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कबीर चौरा में मेटरनिटी ब्लॉक, शिवपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, महामना कैंसर सस्थान एवं केंद्रीय अन्वेषण केंद्र, आराजीलाइन में पशु चिकित्सालय का पाली क्लीनिक, गोइठहा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, काशी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर, मान महल संग्रहालय, सारनाथ लाइट एंड साउंड व्यवस्था, आश्रम पद्धति विद्यालय, आसरा आवास योजना, सिकरौल में आश्रय गृह और कई घाटों का सुंदरीकरण एवं लोक निर्माण विभाग समेत अनेक विकास परियोजनाएं शामिल हैं।
समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर, सूचना राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, विधान पार्षद डॉ लक्ष्मण आचार्य एवं अशोक धवन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रविंद्र जयसवाल, अवधेश सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, महापौर मृदुला जयसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एडीजी पीबी रामाशास्त्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।
बीरेंद्र प्रदीप वार्ता
More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
image