Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:33 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


किसानों के मुद्दे पर भाकियू करेगी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन

किसानों के मुद्दे पर भाकियू करेगी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन

शामली, 09 फरवरी (वार्ता) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि बजट, बिजली और किसानों के मुद्दों पर उनका संगठन 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करेगा।

उन्होंने शनिवार को कहा कि 10 साल पुराने ट्रैक्टरों पर रोक और गन्ना मूल्य का भुगतान न होने से किसान परेशा है। अगर किसानों का बकाया भुगतान करने के लिये गन्ना राज्य मंत्री 14 फरवरी को किसानों के बीच नहीं पहुंचते हैं तो भाकियू उनके दफ्तर का घेराव करेगा।

श्री टिकैत ने पत्रकारों से कहा कि अक्टूबर में दिल्ली में किसान क्रांति यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय के दो अधिकारियों से बातचीत हुयी थी। इसमें सम्मान योजना के तहत 25 हजार रुपये की मांग प्रति किसान प्रति वर्ष की गयी थी लेकिन हर साल सिर्फ छह हजार रुपये प्रति किसान देने का प्रावधान बजट में किया गया।

उन्होंने कहा कि गन्ना मिल मालिक सरकारों को लूटना चाहते हैं। सरकार का उन पर कोई दबाव नहीं है। किसान अपनी मर्जी से फसल को पड़ोसी जनपदों में बेचने जाता है तो सैल्स टैक्स, पुलिस आदि सरकारी कर्मचारी किसानों को परेशान करते हैं।

श्री टिकैत ने कहा कि बिजनौर में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और मुजफ्फनगर में गौरव टिकैत आंदोलन का नेतृत्व करेंगे जबकि शामली में वह खुद आंदोलन की कमान संभालेंगे।

सं विश्वजीत

वार्ता

More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image