Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:34 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी सरकार ने उप्र को 13 मेडिकल काॅलेज और दो एम्स दिए:योगी

मोदी सरकार ने उप्र को 13 मेडिकल काॅलेज और दो एम्स दिए:योगी

गोरखपुर 10 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी

सरकार ने स्वास्थ्य के मूलभत आवश्यकताओं पर ध्यान देते हुए पिछले चार वर्षों के दौरान प्रदेश में 13 मेडिकल काॅलेज

और दो एम्स की स्थापना को न केवल मंजूरी दी है बल्कि इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।

श्री योगी रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में गुरू गोरक्षनाथ काॅलेज आॅफ नर्सिंग में सेवा शपथ-ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद केन्द्र में पहले भी सरकारें थी लेकिन किसी ने आम लोगों तक सवास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने पर जोर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि केन्द्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आने पर उत्तर प्रदेश में चार वर्षों में 13 मेडिकल कालेज और दो एम्स के निर्माण का काम शुरू हो गया है।

उन्होंने पिछली सरकारों को आडे हांथों लेते हुए कहा कि बडे-बडे नारों तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने की बातें तो की लेकिन क्या कारण था कि वे इसे आम जन तक सुलभ कराने में विफल रही। उन्होंने कहा कि पूर्व

प्रधानमंत्री स्वं अटल बिहारी वाजपेयी की मंशा थी कि हर राज्य में एक एम्स और प्रत्येेक चार विधान सभाओं के लिए एक

मेडिकल कालेज की स्थापना हो जिससे वहां के नागरिकों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके।

उदय त्यागी

जारी वार्ता

More News
image