Friday, Apr 19 2024 | Time 01:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में अवैध रुप से शराब का धंधा करने वाले 20 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, 10 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से हुई मौतो के बाद पुलिस ने अवैध रुप से शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखीमपुर-खीरी जिला पुलिस ने निघासन क्षेत्र के अलग-अलग गाँवों में दबिश देकर तालाब एवं पोखरों के किनारे बन रही अवैध कच्ची शराब की करीब पंद्रह हजार कुंतल लहन नष्ट करने के साथ 135 लीटर कच्ची शराब बरामद कर उसे नष्ट किया। इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचनें वालों की धरपकड़ करते हुए मारे गये छापे के दौरान पुलिस ने रमाशंकर, पूरन, श्रीधर ,नन्कू ,ननकी को मौके मौके से पकड़ लिया और कच्ची शराब को लहन को नष्ट कर दिया।
इटावा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए जसवंतनगर क्षेत्र से पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कैस्त गांव में छापा मारकर दो हजार लीटर लहन और 150 लीटर अवैध शराब और उसके बनाने के उपकरण बरामद किये। मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि महिलाओं समेत कई आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने बरामद की शराब और लहन काे नष्ट कर दिया।
प्रवक्ता ने यहां बताया कि लखनऊ पुलिस ने गोसाईगंज क्षेत्र से अवैधा शराब का धंधा करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। वहीं, शामली जिला पुलिस ने आदर्श मंडी क्षेत्र से रविवार को पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 139 लीटर शराब बरामद की। इसके अलावा टिटौली, शेखुपुरा, कसेरवा खुर्द और कैराना क्षेत्र के कई गांवों में संयुक्त छापेमारी में 505 लीटर कच्ची शराब और भारी मात्रा में लहन बरामद किया गया। पुलिसने दो महिलाओं समेत चार तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।
रायबरेली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लालगंज कोतवाली पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर शराब बनाने की फैक्ट्री में पकडी । मौके से लाखाें की सामग्री जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांधी का पुरवा मजरे गौरा रूपई गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाये जाने की जानकारी मिल रही थी। फैक्ट्री में देर रात छापा मारकर पुलिस ने मौके से अखिलेश और गुड्डू को गिरफ्तार किया जबकि सरगना सोहनलाल और पप्पू मौके से फरार हो गये है। पकडे गये लोगों की निशानदेही पर गोदाम से 13 ड्रम स्प्रिट, 28 जरीकेन, 18 बोरी ढक्कन और 28 बोरी खाली शीशियां बरामद की है।
पकड़े गये लोगों को जेल भेज दिया गया है।
टीम त्यागी
वार्ता
More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image