Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जहरीली शराब कांड: विपक्ष ने विधानसभा कार्यवाही का किया बहिष्कार

जहरीली शराब कांड: विपक्ष ने विधानसभा कार्यवाही का किया बहिष्कार

लखनऊ 11 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब के कारण हुयी मौतों के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग ठुकराये जाने से आहत विपक्ष ने सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया।

विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही समाजवादी पार्टी,कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों ने सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब के कारण हुयी मौतों का मामला उठाया। हंगामे और शोरगुल के बीच सदस्यों ने घटना की जांच सीबीआई के हवाले करने की मांग की। सरकार का कहना था कि दोनो जिलों में कुल 49 लोगों की मृत्यु जहरीली शराब के कारण हुयी है जिसमें 39 मौतें सहारनपुर और दस कुशीनगर में हुयी है।

उन्होने कहा कि घटना की जांच के लिये विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है जो अपनी रिपोर्ट दस दिनो में प्रस्तुत करेगी। इस लिहाज से विपक्ष की सीबीआई जांच की मांग अनुचित है जिसे स्वीकारा नहीं जा सकता।

विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को प्रश्नकाल स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा। इस मामले में सपा,बसपा और कांग्रेस ने सदन में गजब की एकजुटता का परिचय दिया। सदस्य वेल में आकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। प्रश्नकाल स्थगित होने के बाद विपक्षी दलों के सदस्य धरने पर बैठ गये।

प्रदीप

जारी वार्ता

image