Friday, Apr 19 2024 | Time 18:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर- सीएचसी में प्रसव की संख्या में गिरावट

कुशीनगर, 12 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और उसके उपकेंद्रों में प्रसव की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।
कुशीनगर जिले के हाटा सीएचसी में 213 आशा कार्यकत्री और नौ आशा संगिनी तैनात हैं। इन सभी को एक प्रसव के लिये स्वास्थ्य विभाग 600 रुपये देता है।
वर्ष 2016-17 में हाटा सीएचसी और उसके नौ उपकेंद्रों पर कुल 2373 प्रसव हुए थे जबकि वर्ष 2017-18 में कुल 2184 प्रसव हुए। मौजूदा वित्तीय वर्ष (2018-19) समाप्त होने में एक महीना बचा है लेकिन अभी तक 1784 प्रसव ही यहां हुये हैं।
चर्चा है कि ज्यादातर आशा कार्यकर्ता प्रसूताओं को सीएचसी में सुविधाओं का अभाव बताकर निजी अस्पतालों में भेज देती हैं। इस बारे में पूछे जाने पर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. हरिचरण ने बताया कि इस तरह की कुछ शिकायतें मिली हैं जिनकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर संबंधित आशा कार्यकत्री के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
सं विश्वजीत
वार्ता
image