Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी झांसी में करेंगे पंद्रह हजार करोड से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

मोदी झांसी में करेंगे पंद्रह हजार करोड से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

झांसी 14 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को प्रस्तावित जनसभा के दौरान लोगों से सीधा संवाद तो करेंगे ही साथ ही बुंदेलखंड में 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे जिसमें से 15 हजार 339 करोड़ रूपये की आठ परियोजनाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं।

प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल के रूप में प्रशासन द्वारा भोजला मंडी क्षेत्र को चुना गया है और जनसभा को सफल बनाने और पूरी व्यवस्था बनाने में पूरा प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से लगा है। प्रधानमंत्री द्वारा कल जिन आठ परियोजाओं को लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा उसमें सबसे महत्वपूर्ण इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पानी के निदान से जुड़ी है । बुंदेलखंड को पानी उपलब्ध कराने के लिए नौ हजार करोड की पाईप पेयजल योजना के साथ साथ प्रधानमंत्री इस क्षेत्र के विकास से जुडी 328 करोड की डिफेंस कॉरिडोर परियोजना , 454़ 89 करोड की लागत वाली रेल सवारी डिब्बा कार्यशाला, 4329़ 53 करोड की झांसी- खैरार-मानिकपुर और खैरार-भीमसेन कॉर्ड लाइन के दोहरीकरण और झांसी महानगर के लिए 600़ 43 करोड की लागत वाली अमृत योजना की आधारशिला रखेंगे साथ ही रानी लक्ष्मीबाई विश्वविद्यालय में 122़ 88 करोड और 40़ 51 करोड़ की लागत से बने शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन को लोकार्पण करेंगे।

सत्ता संभालने के बाद पहली बार झांसी आ रहे प्रधानमंत्री इस बार बुंदेलखंड को इन नयी योजनाओं की बड़ी सौगात देकर जायेगे। प्रधानमंत्री की इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावनाओं के बीच प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है । नगर निगम के पूरा अमला लगातार आयोजन स्थल पर मौजूद है और जनसभा स्थल के समतलीकरण के साथ साथ प्रधानमंत्री के साथ साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टरों के उतरने के लिए पांच हेलीपेड भी तैयार किये गये हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सभा स्थल को सजाने और संवारने का काम हालांकि प्रशासन कर रहा है लेकिन एसपीजी ने पूरी व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया है और पूरी तैयारियों का वह न केवल जायजा ले रहा है बल्कि एसपीसी के निर्देशन में सभा स्थल में जरूरी बदलाव भी किये जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी बुंदेलखंड को डिफेंस कॉरिडोर और रेल कोच फैक्ट्री की जो दो बड़ी सौगात देने जा रहे हैं ,उसके बारे में रैली में पुहंचने वाले सभी लाेगों को जानकारी मुहैया कराने के लिए एक प्रर्दशनी का भी आयोजन किया जायेगा। यह प्रर्दशनी आम लोगों के लिए खुली रहेगी।

More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image