Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पुलवामा हमले में शहीद के गांव में गम और गुस्से का आलम

पुलवामा हमले में शहीद के गांव में गम और गुस्से का आलम

देवरिया, 15 फरवरी (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान विजय मौर्य के पैतृक गांव में गम और गुस्से का माहौल है।

जिले के छपिया जयदेव निवासी विजय मौर्य के अातंकवादी हमले में शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। ग्रामीण आतंकवादियों की कायराना करतूत से शोक के साथ आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने भटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन के पोल नम्बर 115 के पास रेल मार्ग को बाधित कर गुस्से का इजहार किया। प्रदेश सरकार की मंत्री अनुपमा जायसवाल शहीद के गांव छपिया जयदेव जाने वाली हैं।

शुक्रवार को कचहरी खुलते ही वकीलों ने आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की निन्दा की और शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद न्यायिक कार्यों से विरत होकर पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की। वकीलों ने “ मोदी तुम युद्ध करो, हम तुम्हारे साथ है। पाकिस्तान मुर्दाबाद ” के नारे लगाये। वकीलों की मांग थी कि केन्द्र सरकार पाकिस्तान को उसके इस हरकत का मुहंतोड़ जबाब दे।

सं प्रदीप

वार्ता

image