Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आतंकवादियों को ऐसा सबक मिले कि दोबारा हमला न करें: शिवपाल

आतंकवादियों को ऐसा सबक मिले कि दोबारा हमला न करें: शिवपाल

इटावा, 16 फरवरी (वार्ता) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। श्री यादव ने कहा कि आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को ऐसा सबक मिलना चाहिये कि वे भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत न कर सकें।

श्री यादव ने शनिवार को अपने चुनाव क्षेत्र जसवंतनगर में एक स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर पुलवामा हमले की निंदा की और कहा कि प्रसपा इस मामले में केंद्र सरकार और सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

वहीं, प्रसपा के प्रमुख महासचिव और शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव ने कहा कि यह मौका राजनीति करने का नहीं है। आतंकवाद के मसले पर सरकार को ढिलाई नहीं बरतनी चाहिये। उन्होंने कहा कि देश का हर व्यक्ति कड़ी कार्रवाई चाह रहा है और सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिये।

कार्यक्रम में शामिल पूर्व विधायक सुभाष यादव ने पाकिस्तान से बातचीत न करने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हुये कहा कि पड़ोसी देश के खिलाफ कार्रवाई से ही समस्या का हल निकल सकता है।

सं विश्वजीत

वार्ता

image