Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-नाईक पेड़-पौधे दो अंतिम लखनऊ

इस मौके पर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि यहां आयोजित प्रदर्शनी में भाग लेने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। पेड़-पौधों के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है तथा जागरूकता आयी है। प्रदेश में वृक्षारोपण की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि फ्लोरीकल्चर अपने आप में एक नये व्यवसाय के रूप में उभर रहा है।
प्रदर्शनी में कुल 48 वर्गों की आयोजित प्रतियोगिताओं में अधीक्षक राजभवन उद्यान लखनऊ ने सर्वाधिक पुरस्कार अर्जित किये, जिसके लिए सात हजार रुपये की धनराशि प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रदर्शनी में अजय कुमार सिंह, संतोषगढ़ मिर्जापुर द्वारा प्रदर्शित विशिष्ट फल ‘ड्रेगन फ्रूट’ को सर्वोत्तम प्रदर्श घोषित किया गया, जिसके लिये तीन हजार रुपये तथा स्वर्गीय जंग बहादुर सिंह मेमोरियल चल कप प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
सर्वोत्तम गुलाब का पुरस्कार अपूर्व राज एच0ए0एल0 द्वारा प्रदर्शित गुलाब के प्रदर्श को दिया गया, जिसके लिए उन्हें एक आकर्षक बैजयन्ती प्रदान की गयी। कलात्मक पुष्प वर्ग में अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ सर्वोत्तम रहे। इसके साथ ही कलात्मक पुष्प सज्जा के स्कूली बच्चों के वर्ग में प्रशान्त सिंह, निशान्त पटेल, रिश्मीत कौर, अनुवी केसरवानी तथा रिदिया त्रिपाठी के प्रदर्श को सर्वोत्तम घोषित किया गया। फूलों से बनी आकृतियों के वर्ग में रंगोली जन शिक्षण संस्थान लखनऊ को श्री राज्यपाल चल बैजयन्ती प्रदान की गयी।
स्वर्गीय श्रीमती मीना सिंह मेमोरियल चल ट्राफी, 200 से 500 वर्ग मीटर तक की गृहवाटिका के लिए आयोजित प्रतियोगिता में लेफ्टिनेन्ट जनरल अभय कृष्णा, को विजेता घोषित किया गया तथा 1,000 वर्ग मीटर से अधिक के उद्यान की प्रतियोगिता में ओम प्रकाश सिंह, आवास डी जी पी को आदर्श नगरी रनिंग शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। सदाबहार पत्ती वाले तथा अन्य गमलों की प्रतियोगिता में ओम प्रकाश लोधी (भोला नर्सरी) को श्रीमती ओ0एल0 बंसल चल कप प्रदान किया गया।
औषधीय उद्यान/पार्क 100 वर्ग मीटर से अधिक के लिये डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) धनवन्तरि वाटिका, राजभवन, लखनऊ को चल बैजयन्ती प्रदान करके सम्मानित किया गया। प्राचीन स्मारकों की श्रेणी में बड़ा एवं छोटा इमामबाड़ा, लखनऊ प्रथम रहे। इस बार लखनऊ के सर्वश्रेष्ठ पार्क की श्रेणी में राजकीय उद्यान, सआदत अली खाँ का मकबरा सर्वोत्तम रहा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव उद्यान सुधीर गर्ग ने कहा कि इस वर्ष प्रदर्शनी में 1,512 प्रतिभागियों ने भाग लेकर 5,407 प्रदर्शों को प्रदर्शित किया गया, जो विगत वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है।
इस मौके पर राज्यपाल की पत्नी श्रीमती कुंदा नाईक के अलावा प्रमुख सचिव उद्यान सुधीर गर्ग, निदेशक उद्यान डाॅ0 राघवेंद्र प्रताप सिंह, विशेष सचिव उद्यान श्रीमती संदीप कौर, राज्यपाल के विशेष सचिव डाॅ0 अशोक चन्द्र सहित बड़ी संख्या में कृषक, बागवान आदि उपस्थित थे।
त्यागी
वार्ता
image