Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोरखपुर किसान अधिवेशन में उनकी समृद्धि से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव लाये जायेंगे:मस्त

गोरखपुर 20 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा के 23 एवं 24 फरवरी को गोरखपुर में आयोजित अधिवेशन में किसान हितों और उनकी समुचित समृद्धि से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव लाये जायेंगे।
मोर्चा के अध्यक्ष एवं सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि किसान अधिवेशन में उनकी समृद्धि योजना के तहत प्रतिवर्ष छह हजार रूपया केन्द्र सरकार द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऋषि-कृषि परम्परा की पावन धरती गोरखपुर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 23 फरवरी को अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे जबकि केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अधिवेशन का समापन करेंगे।
किसान नेता ने कहा कि देश में पहली बार किसी सरकार ने किसानों के हितों और उनकी समुचित समृद्धि के लिए
दूरगामी योजनायें लागू की हैं। उन्होंने कहा कि रैली में बडी संख्या में प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से बडी संख्या में किसान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी,राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य, समस्त प्रदेशों के जिला अध्यक्ष और जिला मंत्री इस रैली में भाग लेंगे।
श्री मस्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को यह यह भरोसा दिलाया है कि हर स्तर पर किसानों
की समृद्धि और कल्याण के लिए प्रभावी कदम उठायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कई जनहित की योजनाओं के तहत किसानों को लाभ एवं सम्मान दिया जायेगा।
गौरतलब है कि आगामी 24 फरवरी को गोरखपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली को सम्बोधित करेंगे
और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।
उदय त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image