Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पूर्वोत्तर रेलवे ने 24 फरवरी को सात सवारी गाड़ियां रद्द की

पूर्वोत्तर रेलवे ने 24 फरवरी को सात सवारी गाड़ियां रद्द की

गोरखपुर, 22 फरवरी (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मालगाड़ियों को पास कराने के लिए सात सवारी गाड़ियों को 24 फरवरी को रद्द करने का फैसला किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गाड़ी संख्या 55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 55077/55078 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी तथा 55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी निरस्त रहेंगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 55011 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी 24 फरवरी को एक घंटे देरी से चलेगी। 55075 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी की यात्रा कप्तानगंज में समाप्त हो जायेगी, 55076 गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी कप्तानगंज से चलाई जायेगी और 55033 गोण्डा-सीतापुर सवारी गाड़ी बुढ़वल स्टेशन पर टर्मिनेट होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने खराब मौसम के कारण चार और सवारी गाड़ियों को आगामी सात मार्च तक निरस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि 55082 गोरखपुर-नरकटियागंज, 55081 नरकटियागंज-गोरखपुर, 55079 बेतिया-गोरखपुर और 55042 गोरखपुर-बेतिया सवारी गाड़ियां निरस्त रहेगी।

उदय विश्वजीत

वार्ता

More News
तीन करोड़ महिलाओं को बनायेंगे ‘लखपति दीदी’: मोदी

तीन करोड़ महिलाओं को बनायेंगे ‘लखपति दीदी’: मोदी

25 Apr 2024 | 7:44 PM

शाहजहांपुर 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार आने की दशा में अगले पांच सालों में तीन करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने की दिशा में काम किया जायेगा।

see more..
image