Friday, Apr 26 2024 | Time 00:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सत्यदेव पचौरी ने किया आगरा में ओडीओपी समिट प्रदर्शनी का उद्घाटन

सत्यदेव पचौरी ने किया आगरा में ओडीओपी समिट प्रदर्शनी का उद्घाटन

लखनऊ 28 फरवरी (वार्ता)’’एक जिला एक उत्पाद’’ (ओडीओपी) योजना के तहत गुरुवार को यहां राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।

इस मौके पर श्री पचौरी ने प्रत्येक स्टाॅल का भ्रमण कर हस्तशिल्पियों से उनके उत्पाद के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की प्रदर्शनी एवं लाईव डेमो, ऋण वितरण मैगा कैम्प, टूलकिट वितरण, क्रेता विक्रता सम्मेलन तथा तकनीकी सत्र आदि रहे।

इस समिट में श्री पचौरी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कुल-242 लाभान्वितों को ट्रेड-नाई, सुनार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, कुम्हार, टेडीवियर आदि टूलकिट के साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत ऋण कुल-260 चेकों का वितरण किया गया। समस्त 15 जिलो में ओडीओपी योजना के तहत 8301 लाभार्थियों को 690.66 करोड़ तथा नाॅन ओडीओपी क्षेत्र में 58845 लाभार्थियों को 3840.70 करोड़ का ऋण वितरित किया गया।

लघु उद्योग मंत्री ने समिट में उपस्थित प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं में विगत वर्षों में की गई वृद्धियों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियोें को आश्वासन दिया कि उद्योग विभाग उनके उद्यमों के विकास के लिए पूर्णरूप से कटिबद्ध है। विभाग में संचालित नई योजनाओं जैसे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का जिक्र करते हुये कहा कि इस योजना के तहत पारम्परिक दस्तकारों को लाभ पहुॅचाने के लिए उनको नवीन तकनीकी सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान कराते हुये उनके कार्य से सम्बन्धित आधुनिक टूलकिटों को वितरण कराया जा रहा है। जिससे पारम्परिक दस्तकारों को उनकी कार्यक्षमता में मद्द प्राप्त हो रही है तथा अवगत कराया गया, कि विभाग द्वारा बी0एस0ई0, एन0एस0ई0, क्यू0सी0आई0, अमेजोन आदि के साथ एम0ओ0यू0 कराये जाने हेतु प्रथम बार प्रयास किया गया है।

समिट में 15 जिलों के 91 प्रतिभागियों द्वारा अपने ओडीओपी प्रोडक्ट्स के प्रदर्शन तथा लाईव डेमो किया गया। समित में पर कुल-07 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग तथा आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर द्वारा भी समिट में प्रतिभाग करने वाले उद्यमियों/हस्तशिल्पियों को विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

त्यागी

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image