Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:33 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सहारनपुर में गेहूं खरीद के लिये बनाये गये 95 केंद्र

सहारनपुर, 07 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पहली अप्रैल से राज्य सरकार गेहूं की खरीद शुरू करेगी। इसके लिये सहारनपुर जिले में 95 केंद्र बनाये गये हैं।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रिंस चौधरी ने गुरुवार को यहां बताया कि पीसीएफ के 71, पीसीयू के 13, एफसीआई के एक और खाद्य विभाग के 10 केंद्रों में किसानों से गेहूं खरीदा जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस बार 1840 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से सरकार गेहूं खरीदेगी। पिछले साल के मुकाबले इस बार खरीद मूल्य में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।
उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को गेहूं खरीद का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
सं विश्वजीत
वार्ता
image