Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राजनीति अखिलेश भरोसा दो अंतिम इटावा

युवा प्रत्याशी ने ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में सपा अध्यक्ष के प्रति आभार जताते हुये कहा कि श्री अखिलेश यादव ने उन पर जो भरोसा कायम किया है वो हर हाल मे बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओ की मदद के जरिये पूरा करेगे ।
सपा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने युवा पर भरोसा रखते हुए उन्हे इटावा संसदीय सीट से उतारा है । पार्टी के अध्यक्ष को कायम रखना अब हम सबकी की जिम्मेदारी बनती है । केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के कारनामे ही ऐसे है कि सपा बसपा गठबंधन की संयुक्त उम्मीदवार को हराने वाला कोई नही होगा। कमलेश ना केवल युवा है बल्कि उन्होने युवाओ मे खासी पकड भी बनाई हुई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इटावा मे 17 लाख 27 हजार 1474 मतदाता नये सांसद का चुनाव करेंगे। इनमें से नौ लाख 39 हजार 969 पुरुष मतदाता तथा 7 लाख 87 हजार 811 महिला मतदाता हैं। संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्रों में भरथना सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा है। इस विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 93 हजार 729 मतदाता हैं जिनमें से दो लाख 14 हजार 35 पुरुष तथा एक लाख 79 हजार 694 महिला मतदाता हैं। मतदेय स्थल बूथों के मामले में भी यह क्षेत्र सबसे बड़ा है, यहां 483 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिन पर पहुंचकर मतदाता वोट डाल सकेंगे।
इटावा विधानसभा मे 385492,भरथना सुरक्षित विधानसभा मे 393729,दिबियापुर विधानसभा मे 308648,औरैया सुरक्षित विधानसभा मे 318092 और सिकंदरा विधानसभा सीट पर 321819 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। इटावा संसदीय सीट के चुनाव मे इटावा,भरथना (सुरक्षित),दिबियापुर, औरैया (सुरक्षित) और सिकंदरा विधानसभाए शामिल है जहॉ पर पर ईवीएम व वीवीपैट के साथ मतदान होगा ।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
परिवार की खातिर अखिलेश कार्यकर्ताओं को भूले: भूपेंद्र चौधरी

परिवार की खातिर अखिलेश कार्यकर्ताओं को भूले: भूपेंद्र चौधरी

22 Apr 2024 | 8:58 PM

लखनऊ 22 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि परिवारवाद और वंशवाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की असली पहचान है और उनका समाजवाद से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।

see more..
सपा ने घोषित किये दो उम्मीदवार

सपा ने घोषित किये दो उम्मीदवार

22 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 22 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को कन्नौज और बलिया निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं।

see more..
image