Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पूर्वोत्तर रेलवे ने सात सवारी गाड़ियां निरस्त की

गोेरखपुर, 16 मार्च (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने मालगाड़ियों को पास कराने के लिए 20 मार्च को पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूट पर सात सवारी गाड़ियां निरस्त करने का निर्णय किया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि 20 मार्च तक पनियहवा प्वाइंट पर 07.00 से 10.00 बजे तक गोरखपुर पर अप डायरेक्शन में फ्रेट कॉन्वॉय प्लान करने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
उन्होंने बताया कि 20 मार्च को निरस्त होने वाली गाड़ियों में 55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 55077/55078 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी और 55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित होने वाली अन्य ट्रेनें 55011 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी 20 मार्च को एक घंटे देरी से चलेगी। 55075 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी की यात्रा कप्तानगंज में समाप्त हो जायेगी। 55076 गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी कप्तानगंज से चलाई जायेगी और 55033 गोण्डा-सीतापुर सवारी गाड़ी बुढ़वल स्टेशन पर टर्मिनेट होगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 19 मार्च को दिल्ली से चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
उदय विश्वजीत
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image