Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:32 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में कार्य में लापरवाही पर थानाध्यक्ष निलंबित

देवरिया में कार्य में लापरवाही पर थानाध्यक्ष निलंबित

देवरिया, 17 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया के गौरी बाजार थानाध्यक्ष को कार्य में लापरवाही के आरोप में रविवार को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पथरहट गांव निवासी योगेश जायसवाल ने रंगदारी मांगे जाने की शिकायत थाना गौरीबाजार में दिनांक 11 मार्च को की थी और इस संबंध में बदमाशों के खिलाफ अपराध संख्या 98/2019 धारा-387 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि गौरीबाजार के थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और शनिवार शाम योगेश की हत्या मठिया चौराहे पर उसकी दुकान में ही कर दी गयी।

प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित की हत्या हो जाने पर इसे थानाध्यक्ष की लापरवाही मानते हुये पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर ने आज उन्हें निलंबित कर मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल को दिया है।

सं विश्वजीत

वार्ता

More News
image