Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आजमगढ़ पटाखा गोदाम अग्निकांण्ड मामले में कोतवाल समेत तीन निलंबित

आजमगढ़ पटाखा गोदाम अग्निकांण्ड मामले में कोतवाल समेत तीन निलंबित

आजमगढ़ 20 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में गत 17 मार्च को पटाखा दुकान एवं गोदाम में हुए अग्निकांड को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की जांच में पाया कि पटाखा गोदाम की बगैर जाँच और निरीक्षण के एनओसी जारी कर रिपोर्ट लगा दी गई थी। इस मामले में इनके अलावा वर्ष 2017 के तत्कालीन शहर कोतवाल एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी दोषी है जो वर्तमान में यहां तैनात नहीं है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए शहर कोतवाल विनय कुमार मिश्र एवं पहाड़पुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार के अलावा चौकी के बीट सिपाही सुनील प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि गत 17 मार्च की शाम आजमगढ़ शहर कोतवाली इलाके के मुकेरीगंज मोहल्ला में वेल्डिग की चिंगारी से पटाखे की दुकान एवं गोदाम में भीषण आग लग गई थी। इस आग में झुलसकर आठ लोग मृत्यु हो गई जबकि कुछ लोग अभी भी जिदगी एवं मौत से जूझ रहे हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने जांच के आदेश दिए थे ।

सं त्यागी

वार्ता

More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image