Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


चुनाव मैनपुरी मुलायम तीन अन्तिम इटावा

मैनपुरी लोकसभा सीट जिन पांच विधानसभा क्षेत्रो को मिलकर बनी है उनमें इटावा जनपद का सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर भी शामिल है, जो सपा का अवैद्य गढ़ ही नहीं माना जाता, बल्कि इसी विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का पैत्रक गांव सैफई भी आता है, जो मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंतिम जिला माने जाने वाले जिले की मैनपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है । ब्रिटिश राज में स्वतंत्रता आंदोलन की वीर गाथाओं को समेटे मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने वर्ष 1989 में अपनी राजनीति का सिक्का जमाया और तभी से खासकर भाजपा व बसपा की सभी राजनीतिक कसरते सपा के गढ़ को भेदने में नाकाम रही ।
मैनपुरी लोकसभा सीट यादव बाहुल्य है, जहां दूसरे पायदान पर शाक्य व दलित वर्ग के मतदाता हैं । इसके बाद राजपूत जाति के वोटर इस सीट के लिए निर्णायक रहे हैं । अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या भी लगभग ढाई लाख से कम नहीं है । सपा यहां परंपरागत वोटरों के अलावा मुस्लिम और ओबीसी के समर्थन पर सियासत की जमीन पर खड़ी है । मैनपुरी, करहल, भौगांव, किशनी, जसवंतनगर विधानसभाओं को मिलाकर बनी इस ससंदीय सीट पर लोकसभा चुनाव काफी अहम रहेगा । मोदी लहर में 2014 के आम चुनावो में समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को 595918 वोट मिले थे इसी चुनाव मे भाजपा के शत्रुधन सिंह चौहान को 231252 और बसपा की श्रीमती संधमित्रा मौर्य को 142833 वोट मिले । मुलायम सिंह यादव मैनपुरी के साथ साथ आजमगढ से चुनाव मैदान मे उतरे थे दोनो स्थानो से विजयी होने पर मुलायम ने मैनपुरी छोडी तो उप चुनाव में अपने पौत्र तेजप्रताप सिंह यादव को चुनाव मैदान मे उतारा जहॉ तेज को 653786,भाजपा के प्रेमसिंह शाक्य को 335537 वोट मिले थे जहॉ मुलायम को 59.63 प्रतिशत वोट मिले वही तेजप्रताप को 64.89 वोट हासिल हुए ।
मैनपुरी संसदीय(21) सीट से जुडी 107 मैनपुरी विधानसभा में कुल 331393 मतदाता है इनमे 178656 पुरूष और 152736 महिलाए शामिल है । 108 भोगांव कुल 334453 मतदाता है इनमे 179310 पुरूष 155143 महिला मतदाता है। 109 किशनी विधानसभा मे कुल 301512 मतदाता है जब कि 163666 पुरूष 137846 महिला है ।110 करहल विधानसभा मे 358963 कुलमतदाता है इनमे 195254 पुरूष 163709 महिला है । मैनपुरी संसदीय से जुडी इटावा जिले की 199 जसवंतनगर 3755953 कुल मतदाता है इनमे से 203183 पुरूष और 172755 महिला मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे ।
मैनपुरी संसदीय सीट से 1952 में बादशाह गुप्ता(इंडियन नेशनल कांग्रेस) 1957 में बंसीदास धनगर,(सोशलिस्ट पार्टी), 1962 बादशाहगुप्ता, (इंडियन नेशनल कांग्रेस), 1967 महाराज सिंह ,( इंडियन नेशनल कांग्रेस), 1971 महाराज सिंह , (इंडियन नेशनल कांग्रेस),1977 रघुनाथ सिंह वर्मा,(भारतीय लोक दल), 1980 रघुनाथ सिंह वर्मा,(जनता पार्टी सेकुलर),1984 बलराम सिंह यादव , (इडियन नेशनल कांग्रेस), 1989 उदय प्रताप सिंह ,(जनता दल), 1991 उदय प्रताप सिंह ,(जनता पार्टी), 1996 मुलायम सिंह यादव,(समाजवादी पार्टी) , 1998 बलराम सिंह यादव,( समाजवादी पार्टी) ,1999 बलराम सिंह यादव ,(समाजवादी पार्टी),2004 मुलायम सिंह यादव ,(समाजवादी पार्टी) ,2004 धर्मेद्र यादव ,(समाजवादी पार्टी),2009 मुलायम सिंह यादव,(समाजवादी पार्टी), 2014 मुलायम सिंह यादव,(समाजवादी पार्टी) तथा मुलायम सिंह यादव द्वारा सीट छोड़ने के बाद 2014 तेज प्रताप सिंह यादव,(समाजवादी पार्टी) ने जीत दर्ज की।
सं भंडारी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image