Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अपराध-उप्र असलहा फैक्ट्री दो अंतिम लखनऊ

श्री कुमार ने बताया कि अमरोहा पुलिस ने सूचना के आधार पर पुराने सिंडीकेंट बैंक की खाली पड़ी खण्डहरनुमा इमारत से अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का संचालन करने वाले तीन बदमाशों अजहर, यासीन और नवाब को हथियार बनाने समय गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 13 तमंचे, 02 अधबने तमंचे ,कुछ कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण तथा पुर्जे आदि बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि ये शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अजहर के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 8 अभियोग, अभियुक्त यासीन के विरूद्ध गुण्ड़ा एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के 05 अभियोग एवं अभियुक्त नवाब के विरूद्ध हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट के 04 अभियोग पंजीकृत है जबकि यासीन एवं नवाब अमरोहा देहात कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मंगलवार को कासगंज के सोरो थाने की पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाते हुए तीन बदमाशों आराम सिंह उर्फ गुरू ,मुन्नालाल और संजू को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक रायफल, चार तमंचे 315 बोर ,एक पौनिया 12 बोर , चार अधबने तमंचे और उनके बनाने के उपकरण और सामग्री बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
त्यागी
वार्ता
More News
बरेली लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र रदद्

बरेली लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र रदद्

20 Apr 2024 | 8:15 PM

बरेली, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बरेली लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ( बसपा) प्रत्याशी का पर्चा जांच के बाद खारिज कर दिया गया है।

see more..
प्रदेश के 30 जेलों से 176 बंदी उत्तीर्ण

प्रदेश के 30 जेलों से 176 बंदी उत्तीर्ण

20 Apr 2024 | 7:25 PM

प्रयागराज, 20 अप्रैल (वार्ता) एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 30 जेलों में बंद 196 बंदियों में से 176 उत्तीर्ण हुए हैं।

see more..
image