Tuesday, Apr 16 2024 | Time 19:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अयोध्या में रामनवमी मेला के अवसर पर रेलवे चलायेगा विशेष ट्रेन

गोरखपुर, 28 मार्च (वार्ता) रेलवे ने अयोध्या में लगने वाले चैत्र रामनवमी मेला के अवसर पर अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये 05 से 13 अप्रैल तक गोण्डा-मनकापुर-अयोध्या तथा मनकापुर-गोण्डा-मनकापुर के बीच एक-एक जोड़ी मेला विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि 05080 गोण्डा-मनकापुर-अयोध्या मेला विशेष गाड़ी 05 से 13 अप्रैल तक गोण्डा से 23.40 बजे प्रस्थान कर तथा दूसरे दिन मनकापुर से 01.10 बजे छूटकर 02.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 05079 अयोध्या-मनकापुर-गोण्डा मेला विशेष गाड़ी 05 से 13 अप्रैल तक अयोध्या से 03.00 बजे प्रस्थान कर तथा मनकापुर से 05.15 बजे छूटकर 06.30 बजे गोण्डा पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि 05082 मनकापुर-गोण्डा मेला विशेष गाड़ी 05 से 13 अप्रैल तक मनकापुर से 11.30 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे गोण्डा पहुंचेगी और 05081 गोण्डा-मनकापुर मेला विशेष गाड़ी 05 से 13 अप्रैल तक गोण्डा से 13.30 बजे प्रस्थान कर 14.45 बजे मनकापुर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि यह दोनों विशेष गाड़ियां अपने यात्रा मार्ग के सभी स्टेशनों एवं हॉल्ट स्टेशनों पर रुकेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त मेला यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर 02 मिनट का अस्थायी ठहराव 05 से 13 अप्रैल तक किया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14213/14214 गोण्डा-वाराणसी-गोण्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस मोतीगंज एवं रामघाट स्टेशनों पर 02 मिनट के लिये रुकेगी। वहीं 14117/14118 बस्ती-इलाहाबाद-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस तथा 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रामघाट हॉल्ट तथा नबाबगंज हॉल्ट स्टेशनों पर 02 मिनट के लिये रुकेगी। इनके अलावा 14125/14126 प्रयागघाट-मनकापुर-प्रयागघाट सरयू एक्सप्रेस कटरा, रामघाट हॉल्ट तथा नवाबगंज हॉल्ट स्टेशनों पर 02 मिनट के लिये रूकेगी।
उदय विश्वजीत
वार्ता
image