Friday, Apr 26 2024 | Time 05:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एटीएस ने किया अवैध इंटरनेट कालिंग कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ,दो गिरफ्तार

एटीएस ने किया अवैध इंटरनेट कालिंग कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ,दो गिरफ्तार

लखनऊ, 04 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम फील्ड यूनिट यूपी ईस्ट (एलएसए) लाइसेंस सर्विस एरिया की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में इण्टरनेट गेटवे को बाईपास कर विदेश से आने वाली अवैध इन्टरनेट कालिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गुरुवार को यहां विभूति खण्ड से गिरफ्तार किया है।

एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) असीम अरुण ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत दो अप्रैल को अयोध्या में एक व्यक्ति के फोन पर असलहा ले जाने और बम विस्फोट करने धमकी दी थी। इस सूचना पर अयोध्या में अभियोग पंजीकृत किया गया था। एटीएस ने फोन नंबर की जांच शुरू की तो पता चला कि लखनऊ स्थित विभूति खंड के अंशू यादव ने एयरटेल की पीआरआई लाइन ले रखी है यह नंबर उसी का है । उन्होंने बताया कि एसटी की टीम ने जब उसके घर जाकर देखा गया तो वहां पर कई पीआरआई लाइन और सर्वर चलते पाये गए, जिनसे फेक कॉल कराई जा रही थी ।

उन्होंने बताया कि एटीएस एवं एलएसए की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर अंशु यादव और अनिल कुमार यादव उर्फ आशीष को गिरफ्तार किया। अंशु यादव गौरिया खुर्द थाना खैराबाद सीतापुर का रहने वाला है और इसकी उम्र 25 वर्ष है जबकि अनिल कुमार यादव उर्फ आशीष देहुआ गांव थाना सिंगरामऊ जौनपुर का रहने वाला है और इसकी उम्र करीब 36 वर्ष है।

श्री अरुण ने बताया कि ये लोग यहां गोमती नगर में तीन स्थानों में यह रैकेट चला रहे थे । पकड़े गये आरोपी दो स्थानों डी.140 विभूति खण्ड में क्लाउड इन्फ्राटेल इंजीनियरिंग नाम से सिस्टम इंस्टाल कर चुके थे और डी. 318 विभूति खण्ड में स्टार टेलिकॉम नाम से इंस्टाल कर चुके है जबकि डी.199 विभूति खण्डए अभी पूरी तरह से इंस्टाल नहीं कर सके थे ।

उन्होंने बताया कि अवैध इंटरनेट कॉलिंग में ये लोग विदेश की इन्टरनेट काल को वाइस काल में बदल कर भारत के किसी भी नंबर पर बात कराते थे । जिसमे डिस्प्ले पर विदेशी नम्बर की जगह भारत का ही नम्बर दिखेगा । ऐसी कॉल गेटवे के माध्यम से नहीं आती है । इस प्रकार के अवैध एक्सचेंज एवं वीओआईपी गेटवे की मॉनीटरिंग नहीं की जा

सकती तथा यह राष्ट्र की सुरक्षा के लिये भारी खतरा है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ और अग्रिम कार्रवाई के बिन्दुओं में अवैध इन्टरनेट कालिंग कब से कर रहे हैं , इस कार्य मे इनके और कौन.कौन से साथी हैं , अवैध इन्टरनेट कालिंग को करना इन्होंने कहां से कैसे सीखा , इस कार्य से इन्होंने कितना धन अर्जित किया और उसे कहां कहां इन्वेस्ट किया । इस अवैध इन्टरनेट कालिंग एक्सचेंज की तरह और यह लोग कितने एक्सचेंज चला रहे हैं, की जांच की जा रही है।

श्री अरुण ने बताया कि एटीएस अयोध्या मे संदिग्ध कॉल करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

त्यागी

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image